बारह रवि उल अव्वल : जुलूस-ए-मुहम्मदी पर लोगों ने की पुष्प वर्षा, पूरे क्षेत्र का वातावरण धार्मिक नारों से गूंजा

UPT | बारह रवि उल अव्वल के जुलूस में शामिल लोग।

Sep 16, 2024 21:37

रामपुर में बारह रवि उल अव्वल के मौके पर जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। जुलूस धार्मिक नारों से गूंज उठा। इस दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों और समाज के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।

Rampur News : रामपुर में बारह रवि उल अव्वल के मौके पर मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाले गए जुलूस-ए-मुहम्मदी ने पूरे क्षेत्र का वातावरण धार्मिक नारों से गूंजा दिया। "लब्बैक, लब्बैक, या रसूल अल्लाह" और "नारा-ए-तकबीर, अल्लाहू अकबर" के नारों से माहौल में उत्साह का संचार हुआ। इस दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों और समाज के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया।

बिलासपुर में मुस्लिम समुदाय का एकत्रीकरण और जुलूस की शुरुआत 
रामपुर जिले के बिलासपुर में सोमवार की सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग माठखेड़ा रोड स्थित ईदगाह पर एकत्र हुए। यहां सीरत कमेटी के बैनर तले जुलूस-ए-मुहम्मदी की शुरुआत की गई। जुलूस में सबसे आगे एक बड़े टैंक से युवा इत्र छिड़कते हुए आगे बढ़े, जिससे माहौल में खुशनुमा खुशबू फैल गई। उनके पीछे इस्लामिक परचम थामे शदाब अली खां उर्फ बिट्टू और रियासत मियां चलते नजर आए। इसके बाद मदरसों के बच्चे और उलेमा हज़रत मुहम्मद सल्लाहु ताआला अलैही वसल्लम की विलादत के बारे में नातिया कलाम और तकरीरें पेश करते हुए चलते रहे।

जुलूस में धार्मिक नारों की गूंज और पुष्प वर्षा
जुलूस-ए-मुहम्मदी के दौरान उलेमा "लब्बैक, लब्बैक या रसूल अल्लाह" और "नारा-ए-तकबीर, अल्लाहू अकबर" के धार्मिक नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। जुलूस ईदगाह से शुरू होकर मुख्य चौराहे पर पहुंचा, जहां किसान नेता तेजेन्द्र सिंह विर्क, पूर्व विधायक संजय कपूर, पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहम्मद हसन खां और अमरजीत सिंह ढिल्लों ने उलेमाओं का फूल-मालाओं और साफों से स्वागत किया। इसके बाद जुलूस सिनेमा रोड, भट्टी टोला, कायस्थान, साहूकारा, दरगाह बदरूद्दीन, रजा चौक और मस्जिद अमलताश वाली होते हुए मोहल्ला शीरी मियां स्थित दरगाह पर जाकर समाप्त हुआ।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी
जुलूस-ए-मुहम्मदी के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज ललित कुमार और इंटेलिजेंस टीम के जीत बिष्ट समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने पूरे जुलूस मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। पुलिस ने जुलूस के दौरान रूट डायवर्ट किया और वाहनों को अन्य रास्तों से गुजारा गया, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

इस धार्मिक आयोजन में प्रमुख रूप से सैय्यद सलीम मियां चिश्ती, कादरी साबरी नक्शबंदी, सैयद फरहान मियां, असलम नूरी, आरिफ खां अरोमा, जमीर खां, गजाली खां और ज़ैद हसन खां समेत कई लोग मौजूद रहे। 

Also Read