मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील स्वार स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान...
Rampur News : मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील स्वार स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवसायिक शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए उन्नयन कार्यों का जायजा लिया।
कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता ने बताया कि वर्कशॉप में मशीनरी की स्थापना टाटा कंपनी द्वारा की गई है। हालांकि, क्लासरूम में कंप्यूटर स्थापित किया जाना अभी बाकी है।
88 सीटों में से 35 विद्यार्थियों का दाखिला
संस्थान के फोरमैन ने बताया कि दो राउंड की काउंसिलिंग में 88 सीटों में से 35 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है। इसके साथ ही CDO ने वर्कशॉप, क्लासरूम और शौचालय का निरीक्षण करते हुए पाई गई सूक्ष्म कमियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। CDO ने निर्देश दिया कि वर्कशॉप के ऊपर सोलर पैनल लगाने के लिए व्यवसायिक शिक्षा विभाग, लखनऊ से बजट की मांग की जाए।