संभल में चुनावी हिंसा : वोट डालने आए लोगों पर पुलिस ने बरसाए डंडे, बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा

UPT | संभल में चुनावी हिंसा

May 07, 2024 15:27

मतदान के दौरान संभल में कई जगह पुलिस ने मतदाताओं पर लाठीचार्ज कर दिया है। जिसमें बहुत से लोग घायल भी हो गए है। लाठीचार्ज के दौरान एक बुजुर्ग बेहोश भी हो गया था

Sambhal News : संभल सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इस सीट में सैनी, तुर्क और शेखजादा बिरादरी में इस बार तगड़ी चुनावी मशक्कत है। मतदान के दौरान संभल में कई जगह पुलिस ने मतदाताओं पर लाठीचार्ज कर दिया है। जिसमें बहुत से लोग घायल भी हो गए है। लाठीचार्ज के दौरान एक बुजुर्ग बेहोश भी हो गया था, जिससे अस्पताल ले जाया गया। इस सीट पर मतदान शुरु होने का बाद से ही कई शिकायतें आ रही है। मतदान के दौरान कहीं ईवीएम खराब हो जाती हैं तो कहीं पुलिस पर मतदान को प्रभावित करने के आरोप लग रहे हैं। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी और संभल पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जाने लगीं। मतदाताओं पर लाठीचार्ज 
जिले की संभल लोकसभा के विधानसभा असमौली ग्राम ओवारी में बूथ संख्या 181,182,183,184  पर से मतदाताओं पर लाठीचार्ज की खबर सामने आई है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने कड़ी नाजराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा, महिलाओं पर लाठीचार्ज करने की भी सूचना ऐसे में लोकतंत्र कैसे बचेगा।

Sambhal : संभल लोकसभा क्षेत्र में कई बूथों पर पुलिस लाठीचार्ज करने, वोटर्स के साथ मारपीट करने और चुनाव प्रभावित करने के आरोप लग रहे हैं। विधानसभा असमौली ग्राम ओवारी में बूथ संख्या 181, 182, 183, 184 का है। जहां पुलिस ने लाठीचार्ज करके पोलिंग स्टेशन से वोटर्स को खदेड़ा।#Sambhalpic.twitter.com/YzsCAGpCjJ

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) May 7, 2024
पुलिस पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप
संभल से सोशल मीडिया पर पुलिस बल की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। संभल के विधानसभा असमोली के ग्राम ओवरी पुलिस बल द्वारा मतदाताओं के साथ अभद्रता और मारपीट की जा रही है। लोग सोशल मीडिया पर इसको लोकतंत्र की हत्या कह रहे हैं।

Also Read