यूपी की बेटी ने रचा इतिहास : मुजफ्फरनगर की पूजा तोमर बनी अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय

UPT | फाइल फोटो

Jun 09, 2024 16:16

मुजफ्फरनगर की रहने वाली पूजा तोमर ने यूएफसी लुइसविले में ब्राजील की रायने डॉस सैंटोस को हराकर यह जीत अपने नाम की है। पिछले साल ही 30 साल की  पूजा ने यूएफसी की अनुबंध हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था...

Short Highlights
  • पूजा ने मुकाबले में अपने किक्स का प्रभावी ढंग से किया इस्तेमाल
  • पूजा दिखाना चाहती हैं कि भारतीय फाइटर हारने वाले नहीं होते
  •  भरत कंदारे और अंशुल जुबली के नक्शेकदम पर चल रही हैं  पूजा
Muzaffarnagar News :  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पूजा तोमर ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। 8 जून, शनिवार को अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) में अपनी पहली लड़ाई जीतकर पूजा पहली भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर बनीं है।

ब्राजील की रायने को किया पस्त
मुजफ्फरनगर की रहने वाली पूजा तोमर ने यूएफसी लुइसविले में ब्राजील की रायने डॉस सैंटोस को हराकर यह जीत अपने नाम की है। पिछले साल ही 30 साल की  पूजा ने यूएफसी की अनुबंध हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। महिलाओं के स्ट्रॉवेट डिवीजन में अपने डेब्यू फाइट में, उन्होंने जीत हासिल की, जिसमें स्कोर 30-27, 27-30 और 29-28 था।
कड़ी टक्कर का रहा मुकाबला
यह मुकाबला कड़ी टक्कर वाला था जहां दोनों फाइटर्स ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। पहले राउंड में पूजा ने शक्तिशाली बॉडी किक्स के साथ दबदबा बनाया जो साफ तौर पर डॉस सैंटोस पर लगीं। भारतीय फाइटर ने पहले राउंड में डॉस सैंटोस को आगे बढ़ने से रोक दिया। दूसरे राउंड में डॉस सैंटोस ने बढ़त बनाई, लगातार आगे बढ़ते हुए पूजा को पीछे हटने पर मजबूर किया। इस राउंड में ब्राजीलियन फाइटर ने भी किक्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और इस मामले में सफल रही। अंतिम राउंड में दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही, लेकिन पूजा की निर्णायक पुश किक नॉकडाउन ने उनकी जीत सुनिश्चित की।
 

"This win is for all Indian fans and all Indian fighters."

Puja Tomar made history as the first fighter from India to earn a victory in the UFC and believes this is just the beginning for Indian MMA.#UFCLouisville Results, Interviews & More ➡️: https://t.co/q1sERicfLN

— UFC News (@UFCNews) June 8, 2024 भारतीय फाइटर हारने वाले नहीं हैं -पूजा
अपनी जीत के बाद बात करते हुए, पूजा ने इस पल को भारतीय फाइटरों और एमएमए फैंस को समर्पित किया। 'साइक्लोन' ने कहा कि उनकी जीत से पहले, सभी को लगता था कि भारतीय फाइटर UFC जैसी बड़ी मंच पर जगह पाने के लायक नहीं हैं। पूजा ने कहा कि वह दिखाना चाहती हैं कि भारतीय फाइटर हारने वाले नहीं हैं।"मैं दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि भारतीय फाइटर हारने वाले नहीं होते। हम पूरी तरह से आगे बढ़ रहे ! हम रुकने वाले नहीं हैं! हम जल्द ही UFC चैंपियन बनेंगे! यह जीत मेरी जीत नहीं है, यह सभी भारतीय फैंस और सभी भारतीय फाइटरों की जीत है। मैं भारतीय गाने के साथ भारतीय ध्वज लेकर बाहर आई, और मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ। मुझे रोंगटे खड़े हो गए। (ऑक्टागन के अंदर) कोई दबाव नहीं था, मैंने बस सोचा, 'मुझे जीतना है'। मैंने दो या तीन पंच खाए, लेकिन मैं ठीक हूं। मैं खुद को सुधारने वाली हूं और पूरी तरह से आगे बढ़ने वाली हूं,"। बता दें पूजा भरत कंदारे और अंशुल जुबली के नक्शेकदम पर चल रही हैं, उन्होंने UFC में लड़ाई लड़ी लेकिन अपनी डेब्यू मैच नहीं जीत पाए। 

यूपी की बेटी ने रचा इतिहास : मुजफ्फरनगर की पूजा तोमर बनी अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय@pujatomar9 #भारतीय_मिक्स्ड_मार्शल_आर्ट #PoojaTomar #Muzaffarnagar @ufc pic.twitter.com/0cwGbw2CP6

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) June 9, 2024

Also Read