यूपी@7 : उत्तर प्रदेश में वायु गुणवत्ता में सुधार, कुछ शहरों में स्थिति अभी भी चिंताजनक, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Nov 10, 2024 19:00

उत्तर प्रदेश में हवा की गुणवत्ता में हाल के दिनों में सुधार देखा गया है। लखनऊ में छिड़काव और फैक्ट्रियों के लिए बनाए गए नियमों से हवा में सुधार हुआ है...

यूपी में वायु गुणवत्ता में सुधार
उत्तर प्रदेश में हवा की गुणवत्ता में हाल के दिनों में सुधार देखा गया है। लखनऊ में छिड़काव और फैक्ट्रियों के लिए बनाए गए नियमों से हवा में सुधार हुआ है, वहीं आगरा की हवाएं भी साफ हो रही हैं। हालांकि, मेरठ और गाजियाबाद में हवा अब भी जहरीली है। हालिया आंकड़ों के अनुसार पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों की मात्रा में कमी आई है, जिससे कई शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। हालांकि, कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर अभी भी चिंताजनक है, जो गले और सांस की समस्याओं का कारण बन रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

एटीएस ने रोडवेज बस से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
बहराइच जिले के रूपईडीहा रोडवेज बस अड्डे पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की टीम ने दिल्ली जाने वाली एक बस पर छापेमारी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। यह घटना तब हुई जब बस दिल्ली के लिए रवाना होने के बाद कुछ ही दूरी पर थी। चार इनोवा कारों में आई एटीएस की टीम ने बस को घेर लिया और दो संदिग्धों को चार बैग के साथ नीचे उतारा। इसके बाद उन्हें नानपारा मार्ग के हांडा बसेहरी गांव में स्थित एक होटल में ले जाया गया, जहां लगभग दो घंटे तक उनसे गहन पूछताछ की गई। इस दौरान होटल का मुख्य द्वार बंद रखा गया था और किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा युवक
नोएडा के सेक्टर 78, बरौला में रविवार दोपहर एक युवक ने शराब के नशे में हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़कर डांस किया। युवक की हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। युवक ने पहले शराब पी और फिर टावर पर चढ़कर डांस करने लगा, जिससे आसपास के लोग घबराए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया, और मामले की जांच शुरू कर दी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अंबेडकरनगर में गरजे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी में आयोजित एक चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सपा का हर अपराधी से संबंध है और उनके नेता अपराधियों के साथी रहे हैं। योगी ने यह आरोप भी लगाया कि माफिया जैसे मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद, जो कभी सपा के करीबी थे। जब भाजपा की सरकार आई तो उन सबका राम नाम सत्य हुआ। सीएम योगी ने उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा कटेहरी बाजार स्थित राम देव जनता इंटर कॉलेज में हुई। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी विधायक का विवादित बयान
यूपी के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सियासी रंग देखने को मिल रहा है। कानपुर से बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीजेपी विधायक ने कहा कि हम यह नहीं कह सकते हैं कि हर मुसलमान आतंकवादी है। लेकिन यह निश्चित है कि आतंकवाद ही मुसलमान है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। इसके साथ ही शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा पर जमकर निशाना साधा था। किदवई नगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। शनिवार को सीसामऊ क्षेत्र के दर्शन पुरवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा थी। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले विधायक महेश त्रिवेदी मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read