सीयूईटी यूजी में बड़े बदलाव : अधिकतम पांच विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, केवल सीबीटी मोड में होगी परीक्षा

UPT | symbolic

Dec 10, 2024 17:16

यूजीसी जल्द ही CUET-UG और PG में बड़े बदलाव करने जा रहा है। यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने जानकारी दी कि 2025 संस्करण के लिए विशेषज्ञ समिति की समीक्षा के बाद कई संशोधन होंगे।

New Delhi : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 में छात्रों को अधिक लचीलापन और बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं। यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने घोषणा की है कि अब छात्र अपनी 12वीं कक्षा में पढ़े गए विषयों के अलावा किसी भी विषय में CUET-UG देने के लिए पात्र होंगे। इसके साथ ही परीक्षा अब केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

विषयों की संख्या में वृद्धि और नए नियम
यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने बताया कि CUET-UG 2025 से प्रमुख बदलाव लागू होंगे। अब छात्र 12वीं कक्षा में पढ़े गए किसी भी विषय में परीक्षा दे सकेंगे। यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। विषयों की संख्या 37 से बढ़ाकर 63 कर दी गई है। परीक्षा अवधि 60 मिनट होगी और वैकल्पिक प्रश्नों को हटाया जाएगा। इसके अलावा, छात्रों को अधिकतम पांच विषयों में परीक्षा देने की अनुमति होगी। ये बदलाव परीक्षा को अधिक समग्र और छात्रों के लिए सरल बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।


CUET का महत्व
CUET परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित, देशभर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश का प्रमुख माध्यम बन चुकी है। 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए CUET-UG और पोस्टग्रेजुएशन के लिए CUET-PG के जरिए छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलते हैं। 2024 तक इस परीक्षा के माध्यम से 200 से अधिक विश्वविद्यालयों में दाखिला संभव हुआ, और 2025 तक यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।

2024 परीक्षा से सीख
पिछले साल हाइब्रिड मोड में परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन दिल्ली में परीक्षा रद्द होने और छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में दिक्कतें पेश आईं। इन अनुभवों को सुधारने के लिए समिति ने विशेष सिफारिशें की हैं। यूजीसी का उद्देश्य है कि CUET 2025 को और प्रभावी, सुविधाजनक और छात्रों के लिए फायदेमंद बनाया जाए। सुझावों और फीडबैक के बाद परीक्षा प्रणाली में बदलाव को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Also Read