7 करोड़ से अधिक EPFO सदस्यों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने घोषणा की है कि 2025 से सदस्य अब अपनी प्रोविडेंट फंड (PF) राशि सीधे ATM से निकाल सकेंगे। यह कदम PF निकासी प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए उठाया गया है, साथ ही EPFO के IT सिस्टम में किए जा रहे सुधारों से इसे और भी सुलभ बनाया जाएगा।