उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Dec 12, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में जल्द होगा बड़ा फेरबदल
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ा फेरबदल करने वाली है। इस फेरबदल में सबसे पहले पांच जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के पदों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। यह फेरबदल आईएएस अफसरों की पदोन्नति के बाद किया जाएगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक एक या दो दिनों में आयोजित की जाएगी, जिसमें आईएएस अफसरों की पदोन्नति पर सहमति बन सकती है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

दूध उत्पादन में नंबर वन बनेगा प्रदेश
प्रदेश सरकार ने गोवंश संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में एक बड़ी पहल की है। सरकार के नेतृत्व में राज्य सरकार देशी नस्ल की गायों को बढ़ावा देने और उनकी उत्पादकता में सुधार लाने के लिए विशेष योजनाओं पर काम कर रही है। इन प्रयासों का उद्देश्य राज्य को दूध उत्पादन में देश का शीर्ष राज्य बनाना है। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर की गोशाला देशी गोवंश संरक्षण का एक ऐतिहासिक उदाहरण है। यह गोशाला विभिन्न देशी नस्लों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रसिद्ध है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी-हरियाणा के बीच सुगम यात्रा का सपना होगा साकार
उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से अलीगढ़ - पलवल मार्ग का चौड़ीकरण और नवीनीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। इस 85 किलोमीटर लंबे मार्ग को सुधारने के लिए 2500 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की गई है। परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के लिए 31 गांवों के किसानों को 1500 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार के अनुसार, पहले चरण में 17 गांवों के लिए 550 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यहां बनेगा उत्तर भारत का सबसे बड़ा Eye Hospital
ग्रेटर नोएडा के निवासियों को अब आंखों के बेहतर इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रेटर नोएडा में ही भारतीय नेत्र संस्थान (इंडिया आई इंस्टीट्यूट) बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लिए नॉलेज पार्क-3 में 7.5 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। अस्पताल प्रबंधन ने जमीन पर कब्जा प्राप्त करने के बाद निर्माण कार्य की योजना बना ली है। अब अगले साल से शुरू होने की उम्मीद है। यह नेत्र संस्थान उत्तर भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बिना चीरा लगाए होगी दिल की सर्जरी
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के सीवीटीएस विभाग में अगले साल से दिल की सर्जरी बिना चीरे के, सिर्फ मामूली छेद से की जा सकेगी। इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी सिस्टम स्थापित किया जाएगा। केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि ओपन हार्ट सर्जरी में जहां खून अधिक बहता है और मरीज को अधिक खतरा रहता है, वहीं मिनिमली इनवेसिव सर्जरी में छोटे-छोटे छेद करके सर्जरी की जाती है, जिससे सर्जरी ज्यादा सुरक्षित और आसान होगी। इस तकनीक से दिल की सर्जरी का तरीका और भी प्रभावी बनेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण में बड़ा बदलाव
ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण में अब एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। पहले जहां आवेदकों को मैनुअल स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता था, अब यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को सीएमओ कार्यालय की टीम सीधे परिवहन विभाग के पोर्टल पर अपलोड करेगी। इस बदलाव के साथ ही आवेदकों को अब मैनुअल प्रमाण पत्र जमा नहीं करना होगा और इसके बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा। इस महीने के अंत तक चिकित्सकों की टीम का गठन कर दिया जाएगा, जिसके बाद मैनुअल प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read