उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Dec 10, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

रोडवेज कर्मियों को नए साल का तोहफा
यूपी सरकार ने परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में आठ फीसदी  का इजाफा कर दिया है। अभी तक इन्हें 38 फीसदी मंहगाई भत्ता भुगतान किया जा रहा था। अब आठ फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ जाने के बाद कुल 46 फीसदी भत्ता मिलेगा। प्रदेश सरकार के इस फैसले से पांच करोड़ रुपये तक रोडवेज पर अतिरिक्त व्ययभार पड़ेगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को बताया कि परिवहन निगम में कार्यरत 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE) 2024 का परिणाम 9 दिसंबर को घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद चयनित उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), और अन्य केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति दी जाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में 3.41 लाख बुजुर्गों को मिला पांच लाख का अतिरिक्त कवर
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खास योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत उन्हें 'आयुष्मान वय वंदना कार्ड' प्रदान किया जाएगा, जो उनके परिवार को मिलने वाले पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवर के अतिरिक्त होगा। यह टॉप-अप कवर बुजुर्गों को विशेष सुरक्षा प्रदान करेगा, जिससे उनका स्वास्थ्य अधिक सुरक्षित हो सके। प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी करते हुए सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक बुजुर्गों को इस योजना से जोड़ा जाए। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

रेलवे की बड़ी तैयारी, दोनों ओर इंजन वाली ट्रेनों से यात्रियों को मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर भारतीय रेलवे ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इस बार महाकुंभ की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे नई तैयारी कर रहा है। पहली बार, महाकुंभ के दौरान ट्रेनों के दोनों ओर इंजन लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सुविधा मिलेगी और ट्रेनों की गति भी बढ़ाई जा सकेगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब, 16 कोच की मेमू ट्रेन भी चलाई जाएंगी। इसके तहत, देश भर से मेमू ट्रेन के रेक मंगाए गए हैं। मेमू में दोनों ओर इंजन होते हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

काशी-प्रयागराज के बीच चलेंगी 320 से अधिक बसें
महाकुंभ के आयोजन के मद्देनजर वाराणसी से प्रयागराज के बीच 320 स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों की संख्या में 30 दिसंबर तक वृद्धि की जाएगी और इस दौरान कई नई बसें भी जुड़ेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशिक्षित ड्राइवरों और कंडक्टरों की भर्ती की जा रही है। हाल ही में रोजगार मेला के जरिए 40 ड्राइवरों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई है। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इस विशाल आयोजन में परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) पर होगी। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में सुधरेगी पशु संपदा की गुणवत्ता
पशुधन के मामले में बेहद संपन्न रहे उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में दशकों से पशुओं की स्थिति बिगड़ रही थी। ताल-तलैया और नदियों के दोआबे में चरने वाले पशु कुपोषण और उत्पादकता में कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे। यूपी पशुधन विकास परिषद की के अनुसार कुपोषण के चलते पशुओं की सेहत और दुग्ध उत्पादन प्रभावित हो रहे हैं। सरकार अब स्थिति बदलने की तैयारी कर रही है। इसके लिए गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया गया है, जिससे पशुओं के लिए चरागाह उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही गोरखपुर और भदोही में अत्याधुनिक पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स में नौकरी का मौका
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सीनियर मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी इन पदों पर 21 दिसंबर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवश्यक एप्लिकेशन फॉर्मेट आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अगले हफ्ते से 16 ट्रेनों में लगेंगी थर्ड एसी इकोनॉमी बोगियां
भारतीय रेलवे ने थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास की नई बोगियां तैयार की हैं, जो यात्रियों के लिए राहत और सुविधा का नया अनुभव लेकर आएंगी। इन बोगियों में पुरानी थर्ड एसी बोगियों के 72 सीटों के मुकाबले 83 सीटें उपलब्ध होंगी। यह बदलाव यात्रा के दौरान अधिक यात्रियों को समायोजित करने और वेटिंग लिस्ट को कम करने के उद्देश्य से किया गया है। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के मार्गों से गुजरने वाली 16 प्रमुख ट्रेनों में अगले सप्ताह से 36 थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास की बोगियां जोड़ी जाएंगी। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read