बीबीएयू के कार्यवाहक कुलपति एनएमपी वर्मा हटाए गए : कुलसचिव को निलंबित करने का दिया था आदेश, एसके द्विवेदी होंगे नए वीसी

UPT | एसके द्विवेदी होंगे बीबीएयू के नए वीसी।

Dec 03, 2024 22:45

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर एनएमपी वर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है। केंद्र सरकार के अंडर सेक्रेटरी की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर शिव कुमार द्विवेदी को नए कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है।

Lucknow News : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर प्रो नीलमणि प्रसाद वर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है। केंद्र सरकार के अंडर सेक्रेटरी की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर शिव कुमार द्विवेदी को नए कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के अवर सचिव प्रवीर सक्सेना की तरफ से रजिस्ट्रार को भेजे आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति की तरफ से प्रो शिव कुमार द्विवेदी को नया कुलपति बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। ये नियुक्ति अगले आदेश तक या 31 अगस्त 2025 तक मान्य होगी।

कुलसचिव को हटाने का दिया था आदेश
प्रोफेसर एनएमपी वर्मा ने 18 नवम्बर की रात कुलसचिव अश्वनी कुमार सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया था। उसी दिन उनके कमरे को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया था। उनकी जगह कार्यवाहक कुलसचिव के पद पर प्रोफेसर यूवी किरण को तैनाती दी गई थी। इस आदेश के खिलाफ अश्वनी कुमार सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में अश्वनी सिंह को स्टे दिया था।



अश्वनी सिंह पर लगा था भ्रष्टाचार का आरोप
प्रोफेसर एनएमपी वर्मा ने अश्वनी कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें उन्होंने कहा कि अश्वनी सिंह ने विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक की रिपोर्ट में छेड़छाड़ की और टेंडर प्रक्रिया को मनमाने तरीके से पूरा किया। इसके अलावा अश्वनी सिंह पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का भी आरोप लगाया था। वहीं, इसके विपरीत अश्वनी कुमार सिंह ने प्रोफेसर वर्मा पर फुल टाइम कुलपति की तरह काम करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि प्रो वर्मा ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विवि से जुड़े कई अहम फैसले किए।

Also Read