प्रदेश के कई हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में दिन के समय हल्की गर्माहट महसूस की गई। अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि के कारण धूप में राहत का अनुभव हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अब फेंगल तूफान के अवशेष और केरल की ओर खिसक रहे वेदर सिस्टम के कारण प्रदेश में पछुआ हवाएं जोर पकड़ेंगी।