Lucknow Crime : एसडीआरएफ कांस्टेबल और पत्नी की खुदकुशी में नया मोड़, पिता बोले- बेटे की नहीं हुई शादी, बैंक खाते की हो जांच

UPT | एसडीआरएफ सिपाही और पत्नी का मकान में मिला शव

Dec 04, 2024 11:06

निरंजन सिंह के मुताबिक, करीब तीन साल से उनका बेटा घर में रुपये नहीं भेज रहा था। पूछने पर वह अक्सर बात को टाल देता था। उसकी पोस्टिंग दो वर्ष पहले लखनऊ में हुई थी। सोमवार शाम को उसने फोन किया था, मां के बारे में भी पूछा, तब तक सब सही था। उन्होंने बेटे के बैंक खाते की जांच पड़ताल की मांग की है।

Lucknow News : बिजनौर थाना क्षेत्र में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सिपाही अजय सिंह और उनकी कथित पत्नी नीलम की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। अजय के पिता निरंजन सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका दावा है कि अजय की शादी हुई ही नहीं थी। उन्होंने बताया कि दीपावली के मौके पर अजय ने पहली बार खुद अपनी शादी तय करने की बात कही थी। ऐसे में उसकी पत्नी कैसे हो सकती है।

दीपावली पर घरवालों से शादी की बात पर भरी थी हामी
निरंजन सिंह के अनुसार, अजय इस बार पांच दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। इस दौरान रिश्ते की बात चलाने के लिए एटा से कुछ लोग आए थे। अजय ने शादी के प्रस्ताव को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था। इसके बाद अचानक आत्महत्या की खबर से परिवार स्तब्ध है। उनका मानना है कि अजय को साजिश के तहत फंसाया गया और उसकी सैलरी हड़पने की योजना बनाई गई।



पिता ने की बैंक खाते की जांच की मांग
निरंजन सिंह के मुताबिक, करीब तीन साल से उनका बेटा घर में रुपये नहीं भेज रहा था। पूछने पर वह अक्सर बात को टाल देता था। उसकी पोस्टिंग दो वर्ष पहले लखनऊ में हुई थी। सोमवार शाम को उसने फोन किया था, मां के बारे में भी पूछा, तब तक सब सही था। उन्होंने बेटे के बैंक खाते की जांच पड़ताल की मांग की है, जिससे सच सामने आ सके। कहा जा रहा है कि अजय ने नीलम से मंदिर में शादी की थी। नीलम का छोटा भाई जीवन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। वह एसडीआरएफ के मेस में काम करता है। करीब एक साल पहले अजय ने ही उसकी नौकरी लगवाई थी। हालांकि जीवन ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने पति-पत्नी में अक्सर विवाद की बात कही है।

अजय और नीलम के शव पर सवाल
एसडीआरएफ कैंप के पास किराए के मकान में अजय का शव मंगलवार को फंदे से लटका मिला, जबकि नीलम का शव बेड पर पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, नीलम दो महीने की गर्भवती थी। पुलिस के अनुसार, नीलम ने पहले फंदा लगाया। जब अजय ने यह देखा तो उसने नीलम को फंदे से उतारने की कोशिश की और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली।

अजय के परिवार ने उठाए सवाल
परिवार ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। अजय के बड़े भाई अमित मुंबई में कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर हैं। उनको घटना की सूचना दे दी गई है। परिवार ने तय किया है कि अमित के आने के बाद वे पुलिस में तहरीर देंगे। उनका आरोप है कि अजय को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया।

किराए के मकान पर रहता था अजय
अजय पिछले 10 महीनों से पूर्व प्रधान रामू के मकान में किराए पर रह रहा था। सोमवार शाम और मंगलवार सुबह परेड में नहीं पहुंचने के बाद एसडीआरएफ के साथी शहंशाह कटिहार ने उसे कॉल किया। जब फोन नहीं उठा, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कमरे के रोशनदान से झांककर देखा, तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। पुलिस के मुताबिक, अजय ने 2019 में पीएसी ज्वाइन किया था। जांच में पता चला कि अजय ने कथित तौर पर तीन साल पहले नीलम से शादी की थी। हालांकि, परिवार इस दावे को सिरे से खारिज कर रहा है। अब पुलिस को नीलम के परिवार और अजय के परिवार के आरोपों का सच सामने लाना है।

Also Read