राहुल और प्रियंका गांधी के संभल दौरे पर प्रमोद कृष्णम ने दी प्रतिक्रिया : बोले-एक दिन का समय निकालकर...

UPT | आचार्य प्रमोद कृष्णम

Dec 05, 2024 01:01

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जब संभल हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर के पास ही रोक लिया। पुलिस ने उन्हें बताया कि संभल में धारा 163 लागू है, जिसके तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है...

Lucknow News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जब संभल हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर के पास ही रोक लिया। पुलिस ने उन्हें बताया कि संभल में धारा 163 लागू है, जिसके तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। इस बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के संभल दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

बांग्लादेश जाने की दी सलाह
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, " दिन का समय निकाल कर बंगलादेश भी चले जाइए, तो कोई बुराई नहीं है। राहुल और प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। यूपी के बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने इस संबंध में पड़ोसी जिलों को चिट्ठी लिखी है और राहुल गांधी को बॉर्डर पर ही रोकने के निर्देश दिए हैं। गाजियाबाद में भी यूपी बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती की गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी को नोटिस दिया और कहा कि चूंकि संभल में धारा 163 लागू है, वहां जाना निषिद्ध है।



विपक्ष की प्रतिक्रिया आईं सामने
संभल हिंसा पर बढ़ती प्रतिक्रियाएं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दौरे पर विपक्ष और अन्य नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस के नेता इस कदम को लोकतांत्रिक अधिकारों की हनन के रूप में देख रहे हैं। वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में विवाद पैदा कर दिया है। उनका कहना था कि राहुल गांधी को इस समय बांगलादेश जाने की सलाह देना कहीं न कहीं वर्तमान राजनीति की आलोचना भी करता है।

Also Read