Lucknow News : चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग सुविधा शुरू, उत्तर रेलवे करेगा संचालन, कार-बाइक के लिए इतना होगा शुल्क

UPT | चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई पार्किंग सुविधा।

Dec 04, 2024 13:29

लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और वाहन चालकों के लिए पार्किंग सुविधा शुरू हो गई है। उत्तर रेलवे द्वारा संचालित इस सुविधा के तहत अब कार और बाइक खड़ी करने के लिए अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं।

Lucknow News : राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और वाहन चालकों के लिए पार्किंग सुविधा शुरू हो गई है। उत्तर रेलवे द्वारा संचालित इस सुविधा के तहत अब कार और बाइक खड़ी करने के लिए अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं। सीनियर डीसीएम ने बताया कि वाहनों के लिए ट्रैफिक मित्र रखे जाएंगे। इनकी मदद से ट्रैफिक प्रबंधन किया जाएगा, ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। 

सामान्य-प्रीमियम पार्किंग के अलग शुल्क
सामान्य पार्किंग में कार खड़ी करने पर दो घंटे के लिए बीस रुपए और बाइक के लिए पांच रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं, प्रीमियम पार्किंग में कार के लिए 25 रुपए की दर तय की गई है। प्रीमियम पार्किंग टिकट काउंटर के ठीक सामने है, जहां से प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कम समय लगता है।



मुफ्त पिक एंड ड्रॉप की सुविधा
स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए 10 मिनट तक पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मुफ्त रखी गई है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि निजी और व्यावसायिक वाहनों के लिए ट्रैफिक मित्रों की मदद से ट्रैफिक प्रबंधन किया जाएगा, ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। इधर-उधर खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए क्रेन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रियों की सहूलियत के लिए प्रीपेड ऑटो बुकिंग की सुविधा भी शुरू की गई है।

24 घंटे बाद बढ़ेगा शुल्क
वाहनों को 24 घंटे से अधिक समय तक खड़ा करने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। प्रीमियम पार्किंग में हर दो घंटे पर बीस रुपए बढ़ेंगे, जबकि साइकिल पार्किंग में पहले 24 घंटे तक तय शुल्क लागू होगा, जिसके बाद हर 12 घंटे पर 10 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। टू-व्हीलर के लिए भी पहले 24 घंटे बाद हर 12 घंटे पर 15 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। इसी प्रकार, थ्री-व्हीलर पार्किंग में हर 12 घंटे के बाद 30 रुपए का इजाफा होगा। कार पार्किंग में भी हर 12 घंटे पर 30 रुपए अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। 

मासिक पास की होगी सुविधा 
साइकिल और दोपहिया वाहनों के लिए मासिक पास की सुविधा उपलब्ध है। साइकिल के लिए मासिक पास दो सौ  रुपए और दोपहिया के लिए एक हजार रुपए में जारी किए जा रहे हैं। हालांकि, प्रीमियम और कार पार्किंग के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

Also Read