यूपी कांग्रेस ने इसे लेकर कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने पहुंच रहा है। उन्हें रोकने के लिए भाजपा सरकार हर तरह का कुचक्र रच रही है। एक ओर उसने यूपी बॉर्डर की किलेबंदी कर रखी है, दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं को जहां-तहां हाउस अरेस्ट किया जा रहा है।