Lucknow News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन, एचएसएसटी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

UPT | हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।

Dec 03, 2024 22:48

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहें अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया गया। हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोहनलालगंज कस्बे में प्रदर्शन कर विरोध जताया।

Lucknow News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहें अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया गया। हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट (एचएसएसटी) के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोहनलालगंज कस्बे में प्रदर्शन कर विरोध जताया। ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा और महानगर अध्यक्ष सचिन शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ता कस्बे के मुख्य चौराहे पर एकत्र हुए और "हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो" के नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय की ओर कूच किया।

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान योगेश मिश्रा ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम बृजेश वर्मा और प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को सौंपा। जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया की इस ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट ने यह प्रदर्शन अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए किया है। 



हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार
जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर भारत सरकार ने हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं किया, तो प्रदेशभर में व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में अवधेश मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, अंजनी मिश्रा, सूरज मिश्रा, दीपू मिश्रा, अभिषेक दीक्षित, अमित श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा और जीतू शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Also Read