नेपाल बस हादसे पर CM योगी ने लिया संज्ञान : राहत कार्यों के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, 27 यात्रियों की मौत

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Oct 14, 2024 18:45

नेपाल के तानाहुन जिले में शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय टूरिस्ट बस नदी में गिर गई, जिसमें महाराष्ट्र के 27 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं...

Short Highlights
  • नेपाल के तानाहुन जिले में भारतीय टूरिस्ट बस के नदी में गिरने से 27 यात्रियों की मौत
  • हादसे में 16 यात्री घायल, एक व्यक्ति लापता, रेस्क्यू टीम कर रही है तलाश
  • CM योगी ने राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश, महराजगंज के अधिकारियों को भेजा गया मौके पर
  • महाराष्ट्र सरकार ने यूपी से मदद की अपील की, यूपी सरकार कर रही है राहत कार्य का नेतृत्व
  • पोस्टमार्टम के बाद भारतीय टीम को सौंपे जाएंगे शव, गोरखपुर एयरपोर्ट से भेजा जाएगा महाराष्ट्र
Lucknow News : नेपाल के तानाहुन जिले में शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय टूरिस्ट बस नदी में गिर गई, जिसमें महाराष्ट्र के 27 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज काठमांडू के एक अस्पताल में चल रहा है। वहीं, एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसे ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम का अभियान जारी है। इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : नेपाल में बड़ा हादसा : यूपी नंबर की बस नदी में गिरी, अब तक 27 लोगों के मरने की हुई पुष्टि

हादसे के बाद राहत कार्यों में जुटे यूपी और महाराष्ट्र के अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद, उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय ने तुरंत कार्यवाही करते हुए महराजगंज के एसडीएम एनपी मौर्य, सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी और सनौली एसएचओ अंकित सिंह को घटनास्थल के लिए रवाना किया। इसके साथ ही, एडीएम पंकज वर्मा को पूरी टीम के साथ समन्वय स्थापित करने का जिम्मा सौंपा गया है। राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि नेपाल में हुई इस दुर्घटना के तुरंत बाद नेपाल सरकार और वहां तैनात भारतीय पुलिस अधिकारियों के साथ भी संपर्क स्थापित किया गया। 



महाराष्ट्र सरकार ने की उत्तर प्रदेश सरकार से मदद की अपील
महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय से इस हादसे में मदद की अपील की थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी ओर से पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने का फैसला किया और इस कार्य के लिए उत्तर प्रदेश राहत कार्यालय को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया। राहत आयुक्त ने कहा कि नेपाल प्रशासन ने हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस दिशा में तेजी से कदम उठाए हैं।

दोपहर 2 बजे पोस्टमार्टम के बाद सौंपे जाएंगे शव
राहत आयुक्त ने बताया कि नेपाल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, बस में कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें 42 यात्री और 2 चालक थे। हादसे के दौरान बस लगभग 500 फीट गहरी नदी में जा गिरी। नेपाल प्रशासन ने बताया कि शनिवार को दोपहर 2 बजे पोस्टमार्टम के बाद सभी 27 मृतकों के शव भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाएंगे। इसके बाद शवों को सड़क मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट लाया जाएगा, जहां से उन्हें एयरक्राफ्ट के जरिए महाराष्ट्र भेजा जाएगा। 

ये भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री : लगातार तीसरी बार बने बेस्ट सीएम, जानें केजरीवाल-ममता बनर्जी का हाल

घायलों को इलाज के बाद वापस लाया जाएगा भारत
हादसे में घायल 16 लोगों का इलाज फिलहाल काठमांडू के एक अस्पताल में चल रहा है। इलाज पूरा होने के बाद, घायलों को सड़क मार्ग से वापस भारत लाया जाएगा। राहत आयुक्त ने बताया कि नेपाल में राहत कार्यों के दौरान अधिकारियों ने वहां की स्थानीय सरकार और भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखा है, ताकि सभी प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मदद मिल सके।

Also Read