फसल बीमा योजना : यूपी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, यस-टेक प्रक्रिया लागू करेगी सरकार

UPT | फसल बीमा योजना

Jun 30, 2024 19:51

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 'यस-टेक' नामक एक नवीन तकनीकी प्रणाली को लागू किया जा रहा है। यह प्रणाली ग्राम पंचायत स्तर पर फसल उपज का सटीक आकलन करने में मदद करेगी, जिससे किसानों...

Short Highlights
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 'यस-टेक' नामक एक नवीन तकनीकी प्रणाली को लागू किया जा रहा है
  • राज्य के सभी 75 जिलों में क्रियान्वित किया जाएगा
  • गेहूं और धान जैसी प्रमुख फसलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण तकनीकी पहल की घोषणा की है। इस नवीन योजना का मुख्य लक्ष्य है फसल सुरक्षा को मजबूत करना और किसानों के हितों की रक्षा करना। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 'यस-टेक' नामक एक नवीन तकनीकी प्रणाली को लागू किया जा रहा है। यह प्रणाली ग्राम पंचायत स्तर पर फसल उपज का सटीक आकलन करने में मदद करेगी, जिससे किसानों को उचित बीमा कवरेज मिल सकेगा।

यस-टेक योजना
इस योजना को राज्य के सभी 75 जिलों में क्रियान्वित किया जाएगा। कृषि विभाग रबी और खरीफ दोनों मौसमों की फसलों के लिए आंकड़े एकत्र कर रहा है। प्रारंभिक चरण में गेहूं और धान जैसी प्रमुख फसलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यस-टेक प्रणाली न केवल फसल उपज का आकलन करेगी, बल्कि फसल निरीक्षण प्रक्रिया को भी सुदृढ़ करेगी। इसके कार्यान्वयन के लिए, सरकार ने एक तकनीकी भागीदार की नियुक्ति प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है।

खरीफ-रबी फसलों के लिए विशेष कवरेज
साथ ही, सरकार ने मौसम आधारित फसल बीमा योजना का पुनर्गठन किया है। इस योजना के अंतर्गत, विभिन्न खरीफ और रबी फसलों के लिए विशेष बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा। खरीफ फसलों में केला, मिर्च और पान शामिल हैं, जबकि रबी फसलों में टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मटर और आम को प्राथमिकता दी गई है।

बीमा कराने की अंतिम तिथि
प्रत्येक फसल के लिए बीमा कराने की अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं। केले के लिए 30 जून, मिर्च के लिए 31 जुलाई, पान के लिए 30 जून, टमाटर, शिमला मिर्च और हरी मटर के लिए 30 नवंबर, तथा आम के लिए 15 दिसंबर की अंतिम तिथि तय की गई है। 

Also Read