एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग-2024 : खाली सीटों के लिए स्पेशल राउंड की घोषणा, जानें समय और पूरा कार्यक्रम

UPT | Symbolic Image

Nov 16, 2024 21:10

मेडिकल कॉलेजों में खाली सीटों पर भरने के लिए एमसीसी नीट यूजी स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित करने जा रहा है। जो उम्मीदवार अभी तक किसी भी राउंड में अपनी काउंसलिंग नहीं करा सके हैं वे इस स्पेशल राउंड काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

Short Highlights
  • शुल्क भुगतान की सुविधा 20 और 21 नवंबर
  • 21 नवंबर से शुरू होगी चॉइस फिलिंग
  • दस्तावेजों को सही तरीके से तैयार रखना जरूरी
NEET UG Counselling 2024 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET UG 2024 के तहत MBBS, BDS और BSc नर्सिंग में खाली AIQ और राज्य कोटा सीटों के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित करने जा रही है। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, NEET UG 2024 स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए शुल्क भुगतान की सुविधा 20 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर 21 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

21 नवंबर से शुरू होगी चॉइस फिलिंग
स्पेशल राउंड काउंसलिंग के अनुसार, चॉइस फिलिंग 21 नवंबर से शुरू होगी। इसके बाद, चॉइस लॉकिंग 21 नवंबर रात 8 बजे से लेकर 22 नवंबर सुबह 8 बजे तक की जाएगी। चॉइस फिलिंग विंडो तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपना NEET UG रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की जरूरत होगी। स्पेशल राउंड में सीट आवंटन उम्मीदवार की रैंक, वरीयता, आरक्षण नीतियों और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।


स्पेशल राउंड सीट आवंटन प्रक्रिया
स्पेशल राउंड सीट आवंटन के अनुसार, NEET UG स्पेशल राउंड की सीट आवंटन प्रक्रिया 22 नवंबर को होगी। सीट आवंटन का परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग 25 नवंबर से शुरू होगी, और रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख 30 नवंबर शाम 5 बजे तक है।

काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
NEET UG 2024 स्पेशल राउंड काउंसलिंग में रिपोर्टिंग के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी। इसमें NEET UG 2024 का एडमिट कार्ड, NEET 2024 का स्कोरकार्ड, कक्षा 10 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट (जो जन्म तिथि प्रमाणित करेगा), कक्षा 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, एक वैध आईडी प्रूफ, आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) शामिल हैं। इन दस्तावेजों को सही तरीके से तैयार रखना जरूरी होगा।

Also Read