यूपी@7 : यूपीपीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख जारी, 22 दिसंबर को दो पालियों में होगा एग्जाम, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Nov 15, 2024 19:02

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब पीसीएस परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा अब दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

यूपीपीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख जारी
पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा को एक ही दिन और एक शिफ्ट में आयोजित करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर पिछले चार दिनों से छात्रों का प्रदर्शन जारी था। इसी बीच आयोग ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब पीसीएस परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा अब दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जानी थी। इसके अलावा आरओ-एआरओ परीक्षा को फिलहाल रद्द कर दिया गया है और इसकी नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

रिटायर्ड IAS और PCS अधिकारी आयोग के लिए तैयार करेंगे रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन एक पाली में जाने और आरओ एआरओ पर समिति का गठन करने के बाद धरनास्थल से कुछ छात्र लौट गए। आयोग के फैसले से संतुष्ट छात्रों के एक गुट ने धरना प्रदर्शन आज पांचवे दिन समाप्त कर दिया गया। छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा सरकार ने हमारी 90 फीसदी मांगे मान ली है और पूरी उम्मीद है कि बची हुई मांगों पर भी गठित कमेटी सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। इसलिए हमने धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया है। धरना स्थल पर अभ्यर्थी अब भी जमा हैं जो अपनी स्वेच्छा से हैं और उनका छात्र संघर्ष समिति के आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ अपना संबोधन शुरू किया। इसके बाद विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि सीएम सप्ताह भीतर 15 नवंबर को दूसरी बार कटेहरी पहुंचे हैं। इससे पहले 10 नवंबर को कटेहरी स्थित रामदेव जनता इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

देव दीपावली पर वाराणसी में भक्तों की उमड़ी भीड़
वाराणसी में देव दीपावली के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए हजारों भक्त काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे हैं। इस भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 15 और 16 नवंबर को बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है। श्रद्धालु इन दो दिनों में केवल झांकी दर्शन कर पाएंगे। साथ ही मंदिर प्रशासन ने आरती की ऑनलाइन टिकट भी बंद कर दिया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

तीन लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर में महज 1100 चेक मीटर
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने यूपी दौरे के दौरान स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कार्यप्रणाली पर गंभीर चर्चा की और इसके अनिवार्य प्रयोग को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हर हालत में 5 प्रतिशत मीटर चेक मीटर के रूप में लगाना अनिवार्य है। साथ ही, यदि आवश्यक हुआ तो इस सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है। उनका यह बयान उपभोक्ताओं की विश्वसनीयता और मीटरिंग प्रणाली में सुधार के उद्देश्य से था। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने केंद्रीय मंत्री के इस निर्देश का स्वागत किया है। संगठन काफी समय से इस मांग को उठा रहा है और चेक मीटर नहीं लगाए जाने को लेकर पावर कारपोरेशन के आलाधिकारियों से मिलकर अपना विरोध भी दर्ज करा चुका है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

ड्यूटी से गैरहाजिर आठ चिकित्सक बर्खास्त
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था में कड़े अनुशासन का पालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बिना पूर्व सूचना के लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले आठ डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें मथुरा, कासगंज, बाराबंकी, बागपत, लखनऊ और बहराइच जिलों के डॉक्टर शामिल हैं। पाठक ने प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को इस संबंध में निर्देशित किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read