उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Nov 16, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 नवजात जिंदा जले
झांसी से दिल दहलाने वाली खबर है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। जिसमें 10 नवजात बच्चों की मृत्यु हो गई। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं। अब तक करीब 37 से अधिक बच्चों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वार्ड में करीब 54 नवजात भर्ती थे। घटना रात 10.30 बजे से 10.45 के बीच की है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को झांसी के लिए रवाना कर दिया है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी के तीन अवैध बूचड़खानों की एनओसी होगी रद्द
उत्तर प्रदेश सरकार की सख्त कार्रवाई के बाद अब प्रदेश के तीन बूचड़खानों की एनओसी (Nodal Officer Certificate) वापस ली जाएगी। इनमें दो बूचड़खाने उन्नाव जिले में और एक गाजियाबाद में स्थित हैं। इन बूचड़खानों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से राज्य स्तरीय समिति की स्वीकृति के बिना अवैध रूप से एनओसी जारी कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक इस मामले के पहुंचने के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाया और इसे उजागर करने वाली कार्रवाई को तेज कर दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूजीसी का बड़ा फैसला, 2 साल में पूरी हो सकेगी ग्रेजुएशन
ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यूजीसी ने तय किया है कि अब स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से अपनी ग्रेजुएशन डिग्री के कोर्स की अवधि को घटा या बढ़ा सकेंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) 2025-26 एकेडमिक ईयर से एक नए फ्लेक्सिबल अप्रोच पर काम कर रहा है, जिसके तहत स्टूडेंट्स को अपनी ग्रेजुएशन डिग्री को 3 से 4 साल की बजाय दो से ढाई साल में पूरा करने का विकल्प मिलेगा। इस बदलाव का उद्देश्य विद्यार्थियों को अधिक लचीलापन प्रदान करना है, ताकि वे अपनी सुविधा और जरूरतों के अनुसार कोर्स की अवधि तय कर सकें।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी जाने वालों के लिए खुशखबरी
उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए सात टोल प्लाजा पर टोल टैक्स माफ करने का ऐलान किया है। 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक इन टोल प्लाजा से गुजरने वाले निजी वाहन चालकों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। यह कदम महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए उठाया गया है। महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में किसानों को मिलेगा डिजिटल आईडी कार्ड
योगी सरकार ने किसानों की सहूलियत और पारदर्शिता के लिए अहम फैसला किया है। इसके अंतर्गत किसानों को डिजिटल आईडी कार्ड प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य किसानों को एक यूनिक पहचान देना है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं और वित्तीय सहायता का सीधा लाभ मिल सके। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस योजना पर जोर देते हुए बताया कि फार्मर रजिस्ट्री चार मोड में की जाएगी। ये चार मोड स्वयं पंजीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से, सहायक की सहायता से और विभागीय कैंपों के माध्यम हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपीपीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख जारी
पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा को एक ही दिन और एक शिफ्ट में आयोजित करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर पिछले चार दिनों से छात्रों का प्रदर्शन जारी था। इसी बीच आयोग ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब पीसीएस परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। इससे पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जानी थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को एक आधिकारिक पत्र जारी करते हुए बताया कि परीक्षा अब दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read