Prayagraj News : उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन का समर हॉबी कैम्प, पुरस्कृत किए गए बच्चे 

UPT | उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन का समर हॉबी कैम्प के विभिन्न रंग।

Jun 11, 2024 15:22

उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से प्रयागराज रेलवे मुख्यालय में समर हॉबी कैम्प का मंगलवार को समापन हो गया। लगभग 21 दिनों तक चलने वाले समर हॉबी कैम्प में कुल 176 बच्चों ने भाग लिया। कैम्प में...

Short Highlights
  • 21 दिनों तक चलने वाले समर हॉबी कैम्प में 176 बच्चों ने भाग लिया। 
  • कैम्प में स्केटिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, नृत्य तथा तायक्वोंडो की ट्रेनिंग दी गई। 
  • संगठन की अध्यक्ष शिखा गोयल ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। 
Prayagraj News : उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से प्रयागराज रेलवे मुख्यालय में समर हॉबी कैम्प का मंगलवार को समापन हो गया। लगभग 21 दिनों तक चलने वाले समर हॉबी कैम्प में कुल 176 बच्चों ने भाग लिया। कैम्प में स्केटिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, नृत्य तथा ताइक्वोंडो की ट्रेनिंग दी गई। 

पुरस्कृत किए गए बच्चे
संगठन की अध्यक्ष शिखा गोयल ने स्केटिंग एवं ताइक्वोंडो प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। बच्चों द्वारा बनाये गये आर्ट एवं क्राफ्ट पेन्टिंग की प्रदर्शनी का लोकार्पण किया गया। इसके अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। बच्चों को पौधे दिये गये, जिससे पर्यावरण के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़े। समर कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र दिए गये।

इन्होंने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
इस अवसर पर संगठन की सचिव ऋचा वर्मा, सुप्रिया सिन्हा, ज्योति सिन्हा, कल्पना अग्रवाल, राखी जैन, रेणु पोनिया, राजेनी चन्द्रायन एवं नीलम कुमार उपस्थित रहीं।

Also Read