महाकुंभ 2025 : दिल्ली से आए बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की, योगी और मोदी सरकार को दिया धन्यवाद

UPT | दिल्ली से आए बुजुर्गों के समूह की फोटो

Jan 13, 2025 19:41

महाकुंभ के पहले बड़े स्नान पर्व, पौष पूर्णिमा, पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। इस धार्मिक और सांस्कृतिक मेले की दिव्यता और भव्यता का अनुभव करने दिल्ली से भी एक खास समूह प्रयागराज पहुंचा।

Prayagraj News : संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के पहले बड़े स्नान पर्व, पौष पूर्णिमा, पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। इस धार्मिक और सांस्कृतिक मेले की दिव्यता और भव्यता का अनुभव करने दिल्ली से भी एक खास समूह प्रयागराज पहुंचा। इस समूह की खास बात यह थी कि इसमें सभी बुजुर्ग महिला और पुरुष शामिल थे, जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक थी।   महाकुंभ की दिव्यता ने जीता बुजुर्गों का दिल दिल्ली से आए इस बुजुर्ग समूह ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी प्रशंसा व्यक्त की। समूह में शामिल बुजुर्गों ने बताया, “हमने महाकुंभ की दिव्यता और इसकी अद्भुत गाथा के बारे में सुना था। हालांकि, हमने यहां की भीड़ और व्यवस्थाओं को लेकर कुछ संकोच भी महसूस किया था। लेकिन जब यहां पहुंचे, तो योगी और मोदी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं ने हमारे सारे डर को खत्म कर दिया। यह महाकुंभ सचमुच भव्य, दिव्य और स्वच्छ है।”   महिलाओं के लिए विशेष सुविधाओं की तारीफ समूह में शामिल बुजुर्ग महिलाओं ने मेले में महिलाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में महिलाओं के लिए बहुत ही बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। मेले में स्वच्छ शौचालय, कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम, आराम के लिए विश्राम स्थल और खाने-पीने के स्टॉल की व्यवस्थाएं बहुत ही दिव्य और स्वच्छ हैं। यहां महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। इस तरह की व्यवस्थाएं देशभर में धार्मिक आयोजनों का उदाहरण बन सकती हैं।”   स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान बुजुर्गों ने मेला क्षेत्र में स्वच्छता और सुरक्षा की तारीफ करते हुए कहा कि महाकुंभ जैसा आयोजन बिना अद्वितीय प्रबंधन और सरकार की सोच के संभव नहीं है। “हर जगह साफ-सफाई है, जगह-जगह पर कूड़ेदान लगाए गए हैं, और सफाई कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात है। इससे हमें खुद को सुरक्षित महसूस हुआ।”   योगी और मोदी सरकार को धन्यवाद दिल्ली से आए इस समूह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “यह महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक ऐसा आयोजन है जो भारत की सांस्कृतिक विरासत, प्रबंधन की क्षमता और स्वच्छ भारत मिशन का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है। हम इस अद्वितीय अनुभव के लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हैं और यह आश्वासन देते हैं कि हम जल्द ही फिर से यहां लौटेंगे।”   महाकुंभ की व्यवस्थाएं बन रहीं मिसाल प्रयागराज का महाकुंभ न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी दुनिया के लिए मिसाल बन रहा है। महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों के लिए की गई सुविधाओं ने सभी का दिल जीत लिया है।यह आयोजन भारतीय प्रशासन की क्षमता और धर्म, संस्कृति व आधुनिकता का बेहतरीन संगम है। प्रयागराज के महाकुंभ ने न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को मजबूत किया है, बल्कि दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत अपने सांस्कृतिक उत्सवों को कैसे अनुशासित और व्यवस्थित रूप से मना सकता है।

Also Read