Pratapgarh News : प्रगति के आधारभूत ढांचे की मजबूती के साथ सांगीपुर ब्लाक को मिलेगा मॉडल विकास का दर्जा

UPT | सांगीपुर क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक

Jul 04, 2024 19:19

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की विशिष्ट मौजूदगी में ब्लाक में ग्रामवार विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव सर्वसम्मत से…

Short Highlights
  • सांगीपुर क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में सात करोड़ की लागत की विकास परियोजनाओं को मिली मंजूरी
  • पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक मोना को सौंपा मार्गदर्शिका प्रतिनिधायन सम्मान
  • बीडीसी की बैठक को संबोधित करते सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना
Pratapgarh news( विकास गुप्ता) : सांगीपुर क्षेत्र पंचायत समिति की गुरुवार को हुई बैठक में सात करोड़ की लागत से जुडी ग्रामीण विकास योजनाओं पर आम सहमति से मुहर लगी। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की विशिष्ट मौजूदगी में ब्लाक में ग्रामवार विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव सर्वसम्मत से अनुमोदित हुआ तो सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठा। ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा प्रधान द्वारा बैठक में शामिल हुई विधायक आराधना मिश्रा मोना को विधायी एवं विकास के क्षेत्र में योगदान के लिए मार्गदर्शिका प्रतिनिधायन सम्मान 2024 के तहत स्मृति चिन्ह व मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।    ब्लाक में आधारभूत संरचना के ढांचे को सुदृढ़ बनायेंगी
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक एवं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि विकास को मॉडल स्वरूप देने के लिए वह राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सहयोग से ब्लाक में आधारभूत संरचना के ढांचे को सुदृढ़ बनायेंगी। उन्होंने कहा कि सरकारी सीमित संसाधनों के बीच ब्लाक को मॉडल विकास के लिए जरूरत पड़ने पर वह अपनी विधायक निधि से जनता से जुड़ी महत्वाकांक्षी ग्रामीण परियोजनाओं को संतृप्त करेंगी।    रामपुर खास में निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान पर कभी आंच नहीं आने पायेगी
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वह सांगीपुर ब्लाक को विकास का आदर्श ढांचा सौंपने के लिए स्वास्थ्य तथा पेयजल एवं विद्युत व शिक्षा के क्षेत्र में संचालित योजनाओं की निरन्तरता के लिए जागरूकता भरी भूमिका का निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि रामपुर खास में निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान पर कभी आंच नहीं आने पायेगी। विधायक मोना ने पंचायत प्रतिनिधियों को यह भी भरोसा दिलाया कि जनता की इच्छा के अनुरूप विकास कार्यो की आवाज उठाने में वह उनके अधिकारों की मजबूती से संरक्षा जारी रखेगी। बैठक को वर्चुअल संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भी पंचायत प्रतिनिधियों से स्थानीय विकास की चमक के लिए रचनात्मक सहयोग का आह्वान किया।    ब्लाक के सभी गांवों का समान रूप से विकास कार्य होगा
अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू ने कहा कि ब्लाक के सभी गांवों को समान रूप से विकास कार्यों से सुसज्जित बनाने का मिशन जारी रहेगा। प्रारम्भ में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी एवं उप निदेशक कृषि विनोद यादव ने बैठक में कार्य योजना प्रस्तुत की। सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुभाष सिंह ने स्वीकृत बजट के सापेक्ष कराये गये विकास कार्यों की बिंदुवार जानकारियां दी। संचालन पूर्व बीडीसी सदस्य ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।    बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आनन्द त्रिपाठी ने स्वास्थ्य कल्याण तथा डा. राजेन्द्र कुमार ने पशुपालन से जुड़ी सुविधाओं पर प्रकाश डाला। अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा व इं. रमेश शुक्ल ने मनरेगा के साथ राज्यवित्त से जुड़ी योजनाओं की प्रगति को लेकर तकनीकी जानकारियां दी। जिपंस अरविन्द सिंह, लल्लन सिंह, अशोकधर द्विवेदी, बीडीसी सदस्य मनोज शुक्ला, प्रधान नीरज सिंह, राजू मिश्र, लव सिंह, शेर मोहम्मद, कुसुमलता, राजकुमारी, अरविन्द यादव, राघवराम मिश्र, मो. मुस्लिम, अवनीश ओझा जयसिंह गहलौत, ने विकास परियोजनाओं को लेकर सुझाव रखे। संजय बघेल ने आभार प्रदर्शन किया।

Also Read