महाकुंभ के चलते रेलवे ने लिया फैसला : 50 दिनों तक प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस सूबेदारगंज से चलेगी

UPT | Symbolic Photo

Jan 11, 2025 10:30

रेलवे प्रशासन ने 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक प्रयागराज एक्सप्रेस और बीकानेर एक्सप्रेस का संचालन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। यह निर्णय महाकुंभ के दौरान जंक्शन पर यात्री भार को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है।

Prayagraj News : प्रयागराज जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस और बीकानेर जाने वाली लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार से आगामी 50 दिनों तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगा। यह बदलाव महाकुंभ 2025 के मद्देनजर किया गया है, क्योंकि इस दौरान प्रयागराज जंक्शन से बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने इन दो नियमित ट्रेनों को सूबेदारगंज स्टेशन पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

50 दिनों तक बदला रहेगा संचालन स्थल
रेलवे प्रशासन ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक प्रयागराज एक्सप्रेस और बीकानेर एक्सप्रेस का संचालन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। यह निर्णय महाकुंभ के दौरान जंक्शन पर यात्री भार को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है। हालांकि जंक्शन की तुलना में सूबेदारगंज स्टेशन पर पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं कम हैं, जिससे यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है।

ट्रेनों का नया समय
नई व्यवस्था के अनुसार प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस रात 10:15 बजे सूबेदारगंज स्टेशन से रवाना होगी, जबकि नई दिल्ली से आने वाली यही ट्रेन सुबह 6:55 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। इसी प्रकार बीकानेर एक्सप्रेस रात 11:15 बजे सूबेदारगंज से प्रस्थान करेगी और वापसी में सुबह 4:40 बजे इसी स्टेशन पर पहुंचेगी।



यात्रियों को होगी असुविधा
सूबेदारगंज स्टेशन प्रयागराज जंक्शन के मुकाबले शहर के मुख्य केंद्र से दूर स्थित है। जंक्शन के आसपास पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा उपलब्ध होने के कारण यात्रियों को वहां पहुंचने में कम समय लगता है। लेकिन सूबेदारगंज स्टेशन के लिए सीमित परिवहन सेवाओं के कारण यात्रियों को अधिक समय और मेहनत करनी पड़ सकती है।

महाकुंभ की तैयारियों का हिस्सा
महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई विशेष व्यवस्थाएं की हैं। प्रयागराज जंक्शन से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिल सके। इस निर्णय का उद्देश्य जंक्शन पर ट्रेनों के आवागमन को सुव्यवस्थित करना और भीड़भाड़ से बचना है।

Also Read