Prayagraj News : अब लीक नहीं होंगे भर्ती परीक्षाओं के पेपर, यूपीएससी ने ढूंढा उपाय, जानें क्या है खास... 

UPT | भर्ती परीक्षाओं में होंगे पेपर लीक के बाद ये 6 बड़े बदलाव

Apr 02, 2024 16:53

यूपी लोक सेवा आयोग ने अब ऐसा उपाय ढूंढ लिया है, जिससे भविष्य में भर्ती परीक्षा के पेपर लीक नहीं होंगे। इसके लिए आयोग ने परीक्षा प्रक्रिया में कुल छह बदलाव किए हैं...

Prayagraj News (सचिन प्रजापति) : यूपी लोक सेवा आयोग ने अब ऐसा उपाय ढूंढ लिया है, जिससे भविष्य में भर्ती परीक्षा के पेपर लीक नहीं होंगे। इसके लिए आयोग ने परीक्षा प्रक्रिया में कुल छह बदलाव किए हैं। इसके तहत अब वित्तविहीन स्कूलों में भर्ती परीक्षा के केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। माना जा रहा है कि वित्तविहीन स्कूलों से ही परीक्षा के पेपर लीक होते हैं। यह फैसला यूपी भर्ती बोर्ड ने आरओ–एआरओ पेपर लीक मामले में हुई किरकिरी के बाद लिया है।

इन नियमों में किए गए बदलाव
  • परीक्षा के प्रश्न पत्र को सेक्टर मजिस्ट्रेट के सामने ही खोला जाएगा।
  • वित्तविहीन स्कूलों में एग्जाम नहीं होगा।
  • अलग-अलग दो प्रेस में एक ही परीक्षा के प्रश्न पत्र को छपवाने की तैयारी।
  • परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय से 15 किमी दायरे में बनाना होगा।
  • अनुपस्थित अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट को परीक्षा कक्ष में ही सील किया जाएगा। 
  • यूपी बोर्ड की तरह सीसीटीवी से करेंगे निगरानी।
ओएमआर शीट परीक्षा कक्ष में ही सील होगा 
प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक (ओएमआर शीट) बंटने के बाद अनुपस्थित अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट वहीं सील कर दी जाएगी, जिससे कोई उसका दुरुपयोग न कर पाए। वहीं एक ही परीक्षा के प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र दो एजेंसियों से छपवाने पर भी विचार किया जा रहा है। क्योंकि अगर किसी एजेंसी का पेपर लीक भी हो जाता है तो परीक्षा रद्द करने की बजाय दूसरी एजेंसी के प्रश्नपत्र से परीक्षा करा ली जाएगी।

सीसीटीवी से करेंगे निगरानी
सीसीटीवी कैमरों से यूपी बोर्ड की तरह परीक्षा की निगरानी करने पर भी विचार किया जा रहा है। अधिकांश स्कूलों में सीसीटीवी, वॉयस रिकॉर्डर और डीवीआर आदि सुलभ हैं। इन्हें आयोग के कंट्रोल रूम से जोड़कर कोषागार से परीक्षा केंद्र तक प्रश्नपत्र पहुंचाने और परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी करने पर चर्चा चल रही है।

Also Read