वाराणसी में बीजेपी का ड्रोन शो : कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दी प्रतिक्रिया, बताया राहुल और पीएम की डिबेट का सच

UPT | कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दी प्रतिक्रिया

May 12, 2024 18:06

वाराणसी के गंगा घाट पर 1000 से ज्यादा ड्रोनस के जरिए बनारस के विकास की कहानी को आसमान में दिखाया गया, बीजेपी के इस शो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है...

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले गुरुवार को वाराणसी में भाजपा की ओर से अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया। वाराणसी के गंगा घाट पर पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला। लगभग 1000 से ज्यादा ड्रोनस के जरिए बनारस के विकास की कहानी को आसमान में दिखाया गया। बीजेपी के इस शो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ड्रोन शो पर दिया बयान
अजय राय ने कहा कि 'बीजेपी के सारे काम आसमान में ही हुए हैं। अगर जमीन पर काम किया होता तो लेजर शो से दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर दिखाना है तो गंगा जी का घाट दिखाओ, नाले गिर रहे हैं वह दिखाओ। यह सभी चीजे बनावटी हैं। बनारस में जनता के बीच एक भी स्कूल नहीं खोला, कॉलेज नहीं बनाया,अमूल की फैक्ट्री 2016 में मेरी लाई हुई है। कारखानों में भी गुजरात के कर्मचारी काम कर रहे हैं और यूपी बिहार के लोगों को मजदूरी पर रखा है। अबकी बार जनता इसका हिसाब करेगी।'
डीबेट के लिए तैयार हुए राहुल
राहुल गांधी और पीएम मोदी की डिबेट पर कहा कि 'राहुल को सुप्रीम कोर्ट के जस्टीस और एक पत्रकार ने डीबेट के लिए कहा और वह तैयार हो गए। राहुल गांधी ने कहा कि मैं डीबेट के लिए तैयार हूं। जहां कहेंगे वहीं पर डीबेट होगी।' दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री को बहस की चुनौती दी है। जिसमें लिखा है कि 'स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी। कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है। देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है।'

'रोड़ शो का समय गया'
पीएम मोदी के नामांकन पर बोले कि 'जो बनारस की मिट्टी से जुड़ा है वह रोड़ शो, द्रोण पर शो, गुलाब का फूल बरसाना, कहीं मोर की पंखी का नाच कराना इन सबका समय चला गया। अब बेरोजगारी और गरीबी से जनता परेशान है। यूपी में पेपर लीक हो रहे हैं। नौजवान को रोड शो, गुलाब शो से फर्क नहीं पड़ता।'

यह भी पढ़ें- मोदी का नॉमिनेशन : अस्सी घाट पर पूजा, कालभैरव से आशीर्वाद... जानें वाराणसी में मिनट टु मिनट कार्यक्रम

वाराणसी में नामांकन से पहले ड्रोन शो
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के तुरंत बाद हजारों की भीड़ को दिखाने के लिए ड्रोन शो के जरिए काशी के विकास को आसमान में उतारा गया। हजारों की संख्या में ड्रोन के जरिए लाइटों के अद्भुत स्वरूप को दर्शाते हुए गंगा विलास क्रूज़ और बीजेपी के चुनाव चिन्ह के साथ अबकी बार मोदी सरकार का नारा भी आसमान में दिखाई दिया। लगभग 15 मिनट के ड्रोन शो ने सबका ध्यान केंद्रित किया। इतना ही नहीं पीएम मोदी के अबकी बार फिर मोदी सरकार के नारे के साथ भाजपा के चुनाव चिन्ह और वोट देने की अपील को भी आसमान में ड्रोन के जरिए दिखाया गया। बता दें कि पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी पहुचेंगे इसी के चलते यह सब तैयारियां चल रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- मोदी को बहस की चुनौती : कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी, 'कौन हैं राहुल गांधी... क्या PM कैंडिडेट हैं?'

Also Read