Chandauli News : भूसा बनाते वक्त रैपर मशीन की निकली चिंगारी से 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख

UPT | आग से जलते गेहूं के खेत

Apr 13, 2024 19:52

इलिया थाना क्षेत्र के बरांव गांव में शनिवार की दोपहर में रैपर मशीन से भूसा काटते वक्त निकली चिंगारी से बरांव तथा बडौरा गांव के किसानों की 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो…

Chandauli News : इलिया थाना क्षेत्र के बरांव गांव में शनिवार की दोपहर में रैपर मशीन से भूसा काटते वक्त निकली चिंगारी से बरांव तथा बडौरा गांव के किसानों की 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। वहीं खेत में 50 बीघा गेहूं कटाई किया गया डांठ भी जल गया। सूचना के एक घंटा बाद पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल की। मगर तब तक लगभग नौ किसानों के गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी।

रैपर मशीन से निकली चिंगारी से फसल में लगी आग
  बड़ौरा गांव के किसान बसंत लाल का रैैपर मशीन से भूसा कटाई का काम चल रहा था। इसी बीच रैपर मशीन से निकली चिंगारी पास के गेहूं की खड़ी फसल पर जा गिरी। और आग धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी जब तक ग्रामीण दौड़कर आग बुझाने में लगे लेकिन आग काफी दूर तक फैल चुकी थी। एक घंटा बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल की मगर तब तक बरांव गांव निवासी किसान शमशेर का 18 बिस्वा, गुप्तनाथ 15 बिस्वा, कृष्णदेव 15 बिस्वा,संतोष गुप्ता 15 बिस्वा,माधव साह 10 बिस्वा, दिनेश मौर्या 10 बिस्वा, भोनू गुप्ता का एक बीघा वहीं बड़ौरा गांव के किसान बसंत लाल का तीन बीघा और जयप्रकाश का डेढ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। वहीं इन किसानों का गेहूं कटाई किया गया लगभग 50 बीघा खेत का डांठ भी आग की भेंट चढ़ गया। अग्निकांड में हुई फसल के नुकसान की सूचना चकिया तहसील को दे दी गई है। किसानों ने अग्निकांड में हुई फसल के नुकसान के क्षतिपूर्ति का मांग किया है।

Also Read