रेल यात्रियों के अच्छी खबर : नई दिल्ली से बलसाड़, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें 

UPT | ट्रेन।

Apr 27, 2024 00:02

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बलसाड़ दानापुर एसी स्पेशल बलसाड़े से 28 अप्रैल की रात 22.15 बजे चलकर भोपाल, बीना, कानपुर, प्रयागराज, पीडीडीयू के रास्ते 30 अप्रैल को दिन में 11.35 बजे दानापुर पहुंचेगी।

Chandauli News : ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इसी के तहत अब सात और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा रेलवे द्वारा की गई है। ये ट्रेनें एक-एक फेरे चलेंगी। इससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बलसाड़ दानापुर एसी स्पेशल बलसाड़े से 28 अप्रैल की रात 22.15 बजे चलकर भोपाल, बीना, कानपुर, प्रयागराज, पीडीडीयू के रास्ते 30 अप्रैल को दिन में 11.35 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह दानापुर-उधना एसी स्पेशल 30 अप्रैल को दानापुर से 14.35 बजे खुलकर दो मई की भोर में 3.00 बजे उधना पहुंचेगी। भागलपुर-पालधी स्पेशल 28 अप्रैल को भागलपुर से रात 20.00 बजे खुलकर 04.30 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए 30 अप्रैल को 11.50 बजे पालधी पहुंचेगी। इसी तरह हावड़ा-इंदौर स्पेशल 28 अप्रैल को हावड़ा से 10.00 बजे खुलकर 15.15 बजे धनबाद, 19.00 बजे गया रूकते हुए पीडीडीयू, बनारस, प्रयागराज, कानपुर, बीना, उज्जैन के रास्ते 29 अप्रैल की शाम 19.00 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल, सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल, बरौनी-बांद्रा स्पेशल ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन नहीं आएगी।

मंडलस्तरीय अधिकारियों ने की ट्रेनों में जांच
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ और एसी कोच में जनरल यात्रियों के सवार होने की शिकायत पर शुक्रवार को मंडल स्तरीय अधिकारियों की टीम पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची। वरीय मंडल वाणिज्य अधिकारी सुधांशु रंजन की देख रेख में वाणिज्य अधिकारियों ने विभिन्न ट्रेनों में जांच पड़ताल की। इस दौरान 12 यात्री बेटिकट मिले। इनसे जुर्माना वसूला गया। वहीं टिकट के साथ यात्रा कर रहे विभिन्न अधिकृत यात्रियों की स्थिति अनुसार सहायता कर उन्हें उनके संबंधित कोच में बैठाया गया। अभियान में मंडल वाणिज्य प्रबंधक दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
 

Also Read