Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के पहले डीएम ने की बैठक, सभी आवश्यक तंत्र का लिया जायजा

UPT | चुनाव संबंधित अधिकारियों की मीटिंग लेती डीएम

Mar 09, 2024 19:52

लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध,सकुशल,शांति प्रिय एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अपर प्रभारी अधिकारियों एवं चुनाव से सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थित मेे समीक्षा बैठक संम्पन्न हुई।

Ghazipur News*:लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध,सकुशल,शांति प्रिय एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अपर प्रभारी अधिकारियों एवं चुनाव से सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थित मेे समीक्षा बैठक संम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने लोक सभा चुनाव-2024 की तैयारियों तथा उनके कार्यो एंव दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। ​​​​​​ बताया गया कि आदर्श आचार संहिता लगने के उपरान्त कार्य की गुणवत्ता एवं निष्पक्षता पूरी अपेक्षित होगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

छोटे -बड़े वाहन को पहले से ही परिवहन अधिकारी सुनिश्चित कर लें
सहायक परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि छोटे गाड़ियों एवं बसो के साथ भारी वाहनों की व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित कर लिया जाय। जितने भी बूथ बनाये गये हैं उसके आने जाने वाले रास्ते एवं कमरों की रंगाई पोताई के साथ दरवाजे की मरम्मत अवश्य करा ली जाय। उन्होंने बताया कि लगभग 2936 बूथ निर्धारित किये गये है एवं 1622 पोलिग सेन्टर बनाये गये हैं। इन स्थानों पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि दिब्यागंजन हेतु 1630 व्हील चेयर की व्यवस्था एवं दवाओं की किट की व्यवस्था प्रचुर मात्रा में कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी एवं उप जिला निवार्चन अधिकारी को निर्देशित किया की चुनाव प्रारम्भ होने से पहले समस्त आय व्यय एवं सामाग्री की टेन्डिरिग कर लिया जाय।

आचार संहिता के लगने से पहले पूर्व व्यवस्थित कर लें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिनको चुनाव सम्बन्धित कार्य दिये गये हैं, उनको समय से पूर्ण कर लें। आदर्श आचार संहिता लगने के उपरान्त टीम गठित कर पूरी सामाग्री की व्यवस्था कर ली जाय। समस्त पेट्रोल पम्प एवं चौराहों पर लगे बैनर व पोस्टर हटाए जा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विज्ञान अधिकारी ,प्रोबेशन अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं चुनाव से सम्बन्धित अधिकारी  के साथ निर्वाचन कार्यालय से समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

Also Read