Ghazipur News : सिर्फ 30 फीसदी रिसोर्स रिकवरी सेंटर संचालित होने पर भड़के सीडीओ, कहा- अब बहुत हो गया...

UPT | Ghazipur News

Feb 08, 2024 17:35

जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई।

Ghazipur News : जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई। बैठक में पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं जैसे व्यक्तिगत शौचालय, रिट्रोफिटिंग, ओडीएफ अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कराए जाने वाले पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल और सामुदायिक शौचालय की प्रगति की समीक्षा की गई। सीडीओ ने स्वच्छता अभियान में कोताही बरतने पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। 

एडीओ पंचायत को दिए सख्त निर्देश
सीडीओ ने 23 पंचायत भवनों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिले में ओडीएफ अंतर्गत कुल 61 रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनकर तैयार है, जहां पर शहरों की तर्ज पर कूड़ा उठान एवं निस्तारण का कार्य किया जाना है। किंतु, उनमें से मात्र 14 केंद्र ही संचालित हैं। सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि सभी आरसी सेंटर को संचालित कराकर गांव को स्वच्छ बनाएं। इसके अतिरिक्त सीडीओ ने समस्त एडीओ पंचायत को यह निर्देश दिए कि पंचायत सचिवालय के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर उनमें प्रगति सुनिश्चित करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, समस्त एडीओ पंचायत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read