Jaunpur News : आशीष कुमार बने सहायक भविष्य निधि आयुक्त, पहले प्रयास में UPSC में चयन...

UPT | आशीष कुमार बने सहायक भविष्य निधि आयुक्त।

Jul 17, 2024 16:29

जिले के पिलकिछा हरिकापुर गांव निवासी आशीष कुमार यादव का चयन सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) के पद पर हुआ है। प्रथम प्रयास में संघ  लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर...

Jaunpur News : जिले के पिलकिछा हरिकापुर गांव निवासी आशीष कुमार यादव का चयन सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) के पद पर हुआ है। प्रथम प्रयास में संघ  लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर इन्होंने घरवालों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परीक्षा में 81वी रैंक आई है। 
 
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शोधार्थी हैं आशीष
आशीष कुमार यादव 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा जौनपुर में ही रहकर यूपी बोर्ड से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण की। वर्तमान में वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ही अर्थशास्त्र विषय में शोधार्थी (JRF) हैं।  

किसान पिता के बेटे हैं आशीष 
आशीष के पिता अमरनाथ किसान हैं। माता निर्मला देवी गृहणी हैं। चाचा राजनाथ यादव  सदा से बच्चों को ईमानदारी से मेहनत करने की सलाह देते रहे हैं, जिसका परिणाम है कि एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों को उत्कृष्ट पदों पर सफलता मिलती रही है। चाची किरन देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं। वह संयुक्त परिवार की धुरी हैं। आशीष अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा एवं बड़े भाइयों को देते हैं। 

Also Read