Jaunpur News :  राशन कार्ड संख्या ही होगी फैमिली आईडी कार्ड नंबर, जानें पूरी डिटेल

UPT | Jaunpur

Oct 19, 2024 18:19

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अरूण कुमार यादव ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश के अध्यासित सभी परिवारों की फैमिली....

Jaunpur News : जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अरूण कुमार यादव ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश के अध्यासित सभी परिवारों की फैमिली आई.डी. बनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिन परिवारों के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत राशन कार्ड निर्गत किये गये है। उनका राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आई.डी. होगी एवं इसके अतिरिक्त जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें अपनी फैमिली आई.डी. पोर्टल (familyid.up.gov.in) पर जाकर फैमिली आई.डी. के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।



किसी मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य
भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फैमिली आई.डी. से सहूलियत होगी, जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे है वे भी स्वेच्छा से फैमिली आई.डी. प्राप्त कर सकते हैं। फैमिली आई.डी. के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अन्तर्गत प्रत्येक फैमिली आई.डी. पंजीकरण के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार नम्बर वांछित है। परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर किसी मोबाइल नम्बर से लिंक होना अनिवार्य है, जिससे परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर ओ.टी.पी. द्वारा सत्यापित हो सके। यदि आधार से लिंक नंबर बदल गया है तो आवेदक को नवीन तथा सही मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराते हुए अपडेट कराना होगा। सर्व प्रथम आवेदक अपना पंजीकरण फैमिली आई.डी. पोर्टल (familyid.up.gov.in) पर दिये गये रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करेगा। 

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह में 37 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात, टूटेगा पिछले कुंभों का रिकार्ड

इस लिंक पर क्लिक करके अपना फैमिली आई.डी.प्रिंट कर सकेंगे
आवेदक अपना नाम व मोबाइल नंबर के माध्यम से मोबाइल ओ.टी.पी. तथा कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा। यदि परिवार के पास पूर्व से राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आई.डी. पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लॉगिंग करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आई.डी. उपलब्ध है। आवेदक दिये गये टैब पर क्लिक करके अपना फैमिली आई.डी. प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं। यदि परिवार के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है तो फैमिली आई.डी. पोर्टल पर आवेदक द्वारा मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आई.डी. उपलब्ध नहीं है। आवेदक तदोपरान्त अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन कर सकेगा।

ये भी पढ़ें : Barabanki News :  प्रधानमंत्री खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित, कबड्डी में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
 

Also Read