Varanasi News : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर वाराणसी में शंखनाद, बाइक रैली निकाली गई

UPT | प्रदर्शन करते हुए लोग

Oct 22, 2024 21:08

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शंखनाद एवं बाइक रैली निकाली गई। यह रैली पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले निकाली...

Varanasi News : वाराणसी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शंखनाद एवं बाइक रैली निकाली गई। यह रैली पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले निकाली गई। जिसमें शिक्षक, पंचायती राज, सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी शामिल थे। जो सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपा।



पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
 वाराणसी में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष संजय तिवारी एवं जिलामंत्री विजय भारती के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मोटर साइकिल लोक निर्माण विभाग नदेसर से रैली निकाली गई। जो शास्त्री घाट वरूणा पुल से होकर जेपी मेहता, भोजूवीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, गोलघर कचहरी, विकास भवन, सर्किट हाउस होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा। एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। 

ये भी पढ़ें : Mirzapur News : पुलिस ने फ्लाइट वाले चोरों के गिरोह को पकड़ा, ऐसे देते थे घटना को अंजाम...

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नया यूपीएस
पीडब्लूडी के प्रान्तीय अध्यक्ष प‌द्मनाथ द्विवेदी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा एनपीएस, यूपीएस के विरोध में शंखनाद एवं मोटर साइकिल रैली निकाली गई है। जिसमें प्रमुख रूप से पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंसत लाल गौतम, संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नया यूपीएस लाया है, लेकिन हम लोगों को पुरानी पेंशन चाहिए जिसको लेकर आज हम लोग रैली निकाले हैं।

ये भी पढ़ें : Moradabad News : प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती ने जहर खाया, लेकिन भगवान ने भी नहीं सुनी...

Also Read