Varanasi News : सिगरा खेल मैदान पर घमासान, कांग्रेस ने कहा डॉ. संपूर्णानंद के नाम पर हो स्टेडियम...

UPT | डीएम आफिस पर प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

Oct 22, 2024 13:21

वाराणसी के सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम बदलने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इसमें वाराणसी स्पोर्ट्स स्टेडियम...

Varanasi News : वाराणसी के सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम बदलने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इसमें वाराणसी स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम पुनः डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम करने की मांग की गई है। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पूरे मामले पर कहा था कि स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है।

क्या है पूरा मामला
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे। उसके एक दिन पहले शनिवार को वाराणसी स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम से वहां पर शाइन बोर्ड लगाया गया है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से हम लोगों तक पहुंची है। इसके बाद काशी में इसका पुरजोर विरोध होने लगा है। राघवेंद्र चौबे ने बताया कि डॉक्टर संपूर्णानंद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे। उनके नाम से स्पोर्टस स्टेडियम का नामकरण किया गया था। 

कांग्रेस नेता ने चेताया
कांग्रेस नेता के मुताबिक, इस विषय पर स्थानीय मंत्री एवं कमिश्नर का कहना है कि स्पोर्ट्स स्टेडियम का मेन गेट अभी नहीं बना है, तब प्रधानमंत्री को इतनी जल्दी उद्घाटन करने की क्या जरूरत पड़ी थी, जबकि उनका कार्यकाल 2029 तक है। हमारा कहना है कि तीन द्वार पर वाराणसी स्पोर्ट्स स्टेडियम लिखा गया है। किसी एक द्वार पर डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम लिखा जाए। अगर यह 24 घंटे के अंदर नहीं किया जाता है तो कांग्रेस कार्यकर्ता खुद जाकर वहां पर डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का बैनर लगाने का काम करेंगे।

Also Read