Agra News : कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा-साले पर हमला, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

UPT | पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

Dec 05, 2024 01:03

आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना अछनेरा क्षेत्र के कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा साले पर अचानक हमला कर दिया गया, जिसमें साले के सिर में चोट आई है तो वहीं सोनू....

Agra News : आगरा जिले के थाना अछनेरा क्षेत्र स्थित कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा और साले पर अचानक हमला किया गया। इस हमले में साले सोनू जाटव को गंभीर चोटें आईं, जबकि सोनू पर आरोपित सौरभ ने तमंचे से गोली मार दी। घटना के बाद पुलिस ने घायल सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं आरोपी सौरभ घटना के बाद फरार हो गया।

यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सौरभ और सोनू के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। यह विवाद इतना बढ़ चुका था कि सोनू को अपने गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था। हालांकि, आज सोनू किसी काम के सिलसिले में गांव आया था, और इसी दौरान सौरभ अपनी मां के साथ अचानक गांव में आ पहुंचा और हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने तमंचे से सोनू पर फायर किया, जबकि सौरभ की मां ने सोनू के साले पर पीछे से लाठी से हमला किया, जिससे साला भी घायल हो गया।



मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल सोनू और अन्य घायलों को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सोनू की हालत गंभीर बताई, और उसे प्राथमिक इलाज के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सौरभ की तलाश शुरू कर दी है, जबकि एक आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

आरोपी का तलाश जारी
एसीपी अछनेरा शेषमणि ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की और घटना को रोका जा सके। पुलिस आरोपी सौरभ की तलाश कर रही है, जो अब तक फरार है।

Also Read