Agra News : बिहार जा रही हरियाणा और राजस्थान मार्क की सात लाख की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त

Oct 18, 2024 20:21

दीपोत्सव की तैयारी को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नरी में पुलिस सक्रिय हो गई है। कमिश्नरी में चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। उधर त्योहार...

Agra News : दीपोत्सव की तैयारी को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नरी में पुलिस सक्रिय हो गई है। कमिश्नरी में चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। उधर त्योहार आते ही शराब की मांग भी बढ़ती दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में आगरा पुलिस ने हरियाणा और राजस्थान मार्क की शराब को ट्रांसपोर्ट नगर के आईएसबीटी बस स्टैंड के पीछे से बिहार जा रही 275 लीटर अंग्रेजी शराब को पकड़ा है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि दीपोत्सव एवं अन्य पर्वों को लेकर जिले में जगह-जगह पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। पुलिस को इसी चेकिंग के दौरान बिहार जा रही राजस्थान और हरियाणा मार्का की शराब को पकड़ा है। 
 
  बताया जा रहा है कि दीपोत्सव एवं अन्य पर्वों को लेकर पुलिस शहर में सघन चेकिंग अभियान छेड़े हुए हैं। चेकिंग के दौरान ही थाना हरी पर्वत क्षेत्र के आईएसबीटी बस स्टैंड के पीछे पुलिस को एक टाटा कार दिखाई दी, जिसमें दो लोग बैठे हुए थे। जब उसे कार की छानबीन की गई तो उसमें 275 लीटर शराब बरामद की। पुलिस कर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया है कि हरियाणा और राजस्थान मार्का की अंग्रेजी शराब को बिहार एवं उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते हैं। उनके पास से जो शराब बरामद की गई है उसको वह तस्करी के लिए ले जा रहे थे लेकिन बीच में ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।    ये भी पढ़ें : Varanasi News : विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन को लेकर नई व्यवस्था लागू, टिकट का रेट हुआ कम, प्रसाद की अनिवार्यता हुई खत्म
  आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि के गांव एवं आसपास के लोग शराब की तस्करी का काम किया करते हैं। वह पहले भी अपने गांव के लोगों के साथ शराब की तस्करी कर चुके हैं। वह अपने गांव के लोगों के साथ दो से तीन बार बिहार जा चुका है। आरोपी राहुल ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के चलते वहां पर शराब अधिक कीमत पर बिकती है। इसी लालच में हमारे गांव के लोग बिहार में शराब की तस्करी करते हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों अभियुक्त यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए बिहार जा रहे थे, लेकिन रहन कलां टोल पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को देखकर अपनी गाड़ी आगरा के लिए मोड़ दी। पुलिस एवं अन्य लोगों से बचने के लिए सुनसान एरिया आईएसबीटी पर आ गए लेकिन यहां पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। 
ये भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बढ़ी सुविधाएं : दर्शन शुल्क में की गई कमी, प्रसाद की नई रेट लिस्ट जारी

मोबाइल और कार बरामद डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शराब तस्करी में दो अभियुक्तों को पकड़ा है, जिसमें राहुल पुत्र जगदीश निवासी विजय नगर, थाना शिवाजी कॉलोनी, जिला रोहतक हरियाणा। मोहित पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी लाइन पार, वत्स कॉलोनी, बहादुरगढ़, थाना लाइनपार, जनपद झज्जर, हरियाणा है। पुलिस ने आरोपियों से 222 बॉटल 750 एमएल, 132 क्वाटर 180 एमएल पाउच, एक कार टाटा पंच, दो मोबाइल फोन, 1700 रूपये और एक पैन ड्राइव बरामद की है। 

Also Read