Agra News : देर रात अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग से हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

UPT | मुठभेड़ में घायल बदमाश

Feb 13, 2024 16:09

आगरा पुलिस कमिश्नरी अंतर्गत थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में बीती रात एसओजी, सर्विलांस और जगदीशपुरा पुलिस से वाहन चोर गैंग से मुठभेड़ हो गई। बदमाश आगरा पुलिस कमिश्नरी में लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, घायल बदमाश नेत्रपाल के खिलाफ 17 से 18 मामले पंजीकृत हैं- सूरज राय डीसीपी सिटी

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी अपराधियों और बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। इसी क्रम में 13 फ़रवरी की रात को थाना क्षेत्र जगदीशपुरा के अंतर्गत बिचपुरी फाटक से वेगनर सवार तीन व्यक्तियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार देकर एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घायल अभियुक्त का नाम नेत्रपाल पुत्र दरियाव सिंह निवासी मांगरोल जाट थाना छनेरा व अन्य दो साथी चीनू व विजय पाल को भी इस मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचने का काम किया है।    आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाशों से एक नाजायज तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व आवास विकास के मकान में हुई चोरी वेगनर गाड़ी बरामद की गई है। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों द्वारा अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बदमाशों से बरामद वेगनर गाड़ी के संबंध में थाना जगदीशपुरा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 649 /23 अंतर्गत धारा 380 457 आईपीसी से संबंधित है।    डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सर्विलांस, एसओजी और थाना जगदीशपुर पुलिस से बीती रात को शातिर वाहन चोर गैंग से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश नेत्रपाल पुलिस की गोली लगने के चलते घायल हो गया जिसे उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया गया है। वही दो अन्य बदमाशों को भी तो पकड़ने का काम किया है। यह अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग है, जो आगरा,मथुरा भरतपुर में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस गैंग के द्वारा पिछले 2 महीने में आगरा पुलिस कमिश्नरी के अंतर्गत अलग अलग तारीखों में पांच वाहन चोरी की घटना को विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंजाम दिया गया था। इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है। यह लोग अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। डीसीपी ने बताया कि घायल नेत्रपाल के ऊपर 17 / 18 मामले वाहन चोरी के पंजीकृत हैं। यह गैंग बहुत ही शातिर है। बदमाशों के पास से एक वैगन आर, अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस मिले हैं। थाना जगदीशपुर में उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

Also Read