Agra News : धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने के ऐलान से उबाल, सड़कों पर उतरे हिंदूवादी... 

UPT | लोगों ने प्रदर्शन किया।

Jul 18, 2024 02:08

बरेली प्रशासन ने मौलाना के धर्म परिवर्तन के ऐलान की अनुमति दी तो हिंदूवादी आगरा से बरेली में पहुंचकर विरोधी नहीं करेंगे बल्कि घटनास्थल को आग लगा देंगे, यह अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया है....

Agra News : बरेली के मौलाना द्वारा प्रेमी जोड़ों का धर्म परिवर्तित कर विवाह कराने का ऐलान करने के बाद आगरा में हिंदूवादी सड़कों पर उतर आए हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि आईएमसी इतेहाद ए मिल्लत काउंसिल के प्रमुख ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वो 21 जुलाई को बरेली में धर्म परिवर्तन कराते हुए प्रेमी जोड़ों का निकाह करायेगा। धर्म परिवर्तन करा के निकाह करने का मतलब ही लव जिहाद है। जहां लव जिहाद पर पाबंदी लगाने का काम हो रहा है, वहां खुलेआम धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया जा रहा है। इस पर हिंदू महासभा ने सख्त आपत्ति जताई है और तत्काल प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति न देने की अपील बरेली के जिलाधिकारी से की है।

क्या कहते हैं हिन्दू महासभा के नेता
अखिल भारत हिंदू महासभा की मीना दिवाकर का कहना है कि विशेष सामुदाय के युवा हाथों में कलावा पहनकर हिंदू नाम रखकर हिंदू बेटियों को प्रेमजाल में फंसाते हैं। बाद में वो धर्म परिवर्तन कर शादी का दवाब बनाते हैं। मजबूरी में कुछ लड़कियां ऐसा कर लेती हैं और उनकी जिंदगी नर्क बन जाती है। मौलाना तौकीर रजा उन हिंदू बेटियों की जिंदगी को नरक बनाना चाहते हैं, जो विशेष समुदाय के युवकों के जाल में फंस गई हैं। उनका कहना है कि मौलाना तौकीर रजा खुलेआम लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट बरेली से कार्यक्रम की अनुमति मांगी है, अगर अनुमति दी गई तो हिंदू महासभा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उसमें आग लगा देगा। हिंदूवादियों का साफ कहना था कि अगर प्रशासन ने मौलाना को कार्यक्रम की अनुमति देने का दुस्साहस किया तो इसकी जिम्मेदारी बरेली प्रशासन की होगी।

Also Read