Etah News : शौक पूरे करने के लिए कारोबारियों को लगाते थे चूना, आइडिया सुनकर पुलिस भी हैरान...

UPT | पुलिस की गिरफ्त में ठगी के दो आरोपी।

Jun 19, 2024 17:37

एटा जनपद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 02 शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर ठग ट्रान्सपोर्टर बन फर्जी बिल्टी भेजकर व्यापारियों के साथ फ्राड करते थे। ठगी से मिले रुपयों ...

Etah News : एटा जनपद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 02 शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर ठग ट्रान्सपोर्टर बन फर्जी बिल्टी भेजकर व्यापारियों के साथ फ्राड करते थे। ठगी से मिले रुपयों को अलग अलग बैंक खातों में डलवाते थे। उनके कब्जे से 1010 रुपये नगद, 40 हजार रुपए बैंक में और 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस गैंग से जुड़े दूसरे लोगों की तलाश शुरू कर दी है। 

हरियाणा से भागकर फर्रुखाबाद रह रहे थे
एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के​ लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम पुलिस ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि शातिर ठगों द्वारा फर्जी ट्रान्सपोर्ट VRL Logistics कम्पनी बनाकर व्यापारियों के साथ सामान को पहुंचाने के नाम पर ठगी करते थे। ये दिल्ली, नोएडा आदि शहरों में बैठकर साइबर ठगी करते थे, जिसके लिए कॉल अटेन्डर भी रखा हुआ था। आरोपी मेवात, हरियाणा में हुई साइबर अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ के कारण स्थान बदलकर फर्रुखाबाद में रहने लगे थे।

ऐसे खुलवाते थे बैंकों में खाते
एएसपी ने बताया कि महंगे शौक पूरे करने के शौकीन हैं। ठगी करने के बाद अपने महंगे शौक पूरे करते हैं। ये अपने तथा अन्य व्यक्तियों के डिटेल प्राप्त कर उनके नाम से बैंकों में खाते खुलवाकर अपने मोबाइल नम्बरों से लिंक कर देते हैं, जिससे खाते की पूरी जानकारी प्राप्त होती रहती है।

Also Read