Ayodhya News : जिला कारागार पहुंचे डीएम और एसएसपी, बाल अपचारियों के कौशल विकास मामले में जताई नाराजगी

UPT | डीएम ने किया जिला कारागार का निरीक्षण।

May 30, 2024 20:18

जिला अधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी राजकरण नैय्यर गुरुवार को जिला कारगार के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। दोनों अफसर सीधे पाकशाला गए...

Short Highlights
  • अफसरों के औचक निरीक्षण के दौरान बंदियों में मचा हड़कंप
  • पाकशाला में जाकर भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया
Ayodhya News : जिला अधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी राजकरण नैय्यर गुरुवार को जिला कारगार के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। दोनों अफसर सीधे पाकशाला गए। जहां भोजन व्यवस्था का जायजा लिया। यहां सबकुछ संतोष जनक मिला लेकिन अफसरों के औचक निरीक्षण के दौरान अफसरों में अफरातफरी मची रही।

पाकशाला का जायजा लेने के बाद जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के साथ किशोर बैरक में पहुंच गए। यहां जेल प्रशासन की ओर से किशोर अपचारियों के कौशल विकास एवं उनके शैक्षणिक उन्नयन को किए जा रहे प्रयासों तथा इस संबंध में भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली। जिला जेल के जिम्मेदारों के संतोषजनक उत्तर नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। 

बाल अपचारियों के उम्र के अनुरूप प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश

जिला मजिस्ट्रेट ने जेल के सभी किशोर अपचारियों का उनके उम्र के अनुरूप उनकी शैक्षिक एवम् कौशल ज्ञान का आधारभूत सर्वेक्षण कराकर प्रत्येक अपचारी का प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे उसके अनुरूप उनके शैक्षिक एवम् कौशल उन्नयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने व उसका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए प्रत्येक अपचारी के शैक्षिक और कौशल ज्ञान में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ  ही जिला मजिस्ट्रेट ने वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार को जेल नियमावली के अनुरूप जेल में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार यूपी. मिश्रा, जेलर गिरीश कुमार व जेके. यादव, डिप्टी जेलर/नोडल कौशल विकास कु. समीरा अंसारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read