Ayodhya News : मकर संक्रांति पर सरयू नदी में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु, पुलिस ने की चाक चौबंद व्यवस्था

UPT | सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैदल गश्त करते अधिकारी

Jan 14, 2025 13:50

प्रतिष्ठा द्वादशी से उमड़ रही श्रद्धालुओं की आस्था के दर्शन पवित्र सरयू मां के तटों से लेकर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि परिसर तक हो रहे हैं...

Ayodhya News : प्रतिष्ठा द्वादशी से उमड़ रही श्रद्धालुओं की आस्था के दर्शन पवित्र सरयू मां के तटों से लेकर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि परिसर तक हो रहे हैं। मकर संक्रांति के पर्व पर प्रयागराज महाकुंभ न पहुंच पाने वाले श्रद्धालु मां सरयू के पवित्र जल में डुबकी लगा रहे हैं। लाखों की संख्या में मौजूद भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है। पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बीच पुलिस की तैनाती है। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। हर ओर हनुमन्तलाल और रामलला के जयघोष गुंजित हो रहे हैं। आज के इस आनंद को देखकर हर कोई आह्लादित और पुण्य बंटोरने की जिजीविषा में है। यहां मकर संक्रांति का स्नान भोर से ही चल रहा है।

श्रद्धालु कर रहे खिचड़ी दान
मकर संक्रांति के मौके पर सरयू के पवित्र जल में डुबकी लगाने का क्रम भोर से ही शुरू हो गया है। सुबह से करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने स्नान कर असहायों में खिचड़ी वितरित करते हुए दान और मठ मंदिरों में दर्शन पूजन कर खुद के जीवन को धन्य बना रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रयागराज नहीं जा पाने वाले श्रद्धालु पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं। इसी मान्यता के तहत सरयू नदी में भी स्नान दान करके लोग संक्रांति स्नान का लाभ प्राप्त करते अक्षय पुण्य संचित कर रहे हैं।

हनुमानगढ़ी दर्शन कर राम मंदिर पहुंच रहे भक्त
जानकारी के अनुसार, सैकड़ों वर्ष के बाद मकर संक्रांति पर दुर्लभ संयोग बना है। मंगलवार और मकर संक्रांति के इस संयोग के चलते लाखों की संख्या श्रद्धालुओं का जत्था रामनगरी में है। तमाम लोग यहां के बाद प्रयागराज कुंभ जाएंगे। पहले हनुमन्तलाल का दर्शन कर रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए कतारों में हैं। जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से रामनगरी गूंज रही है। दशरथ महल, रामकोट, कनक भवन, छोटी बड़ी छावनी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।

सिद्धपीठ नाका हनुमानगढ़ी का नहीं खुला मुख्य द्वार
हनुमन्तलाल अयोध्या हनुमान गढ़ी के बाद तमाम स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़, सिद्धपीठ नाका हनुमानगढ़ी पहुंच रही है। हालांकि, यहाँ का मुख्यद्वार नहीं खुला है। बताया जा रहा कि नाका हनुमानगढ़ी के सामने बन रहे नाले को लेकर मुख्य द्वार बंद है। नाले के खतरे को देखते हुए मुख्यद्वार नहीं खोला गया है। स्थानीय भक्त खाटू श्याम दरबार के रास्ते से हनुमंत लला का दर्शन कर रहे हैं।

सुरक्षा नियमों का पालन कर करें सहयोग 
मकर संक्रांति पर्व पर आमजन के सुगम यातायात व बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अयोध्या पुलिस के समस्त अधिकारी मेला क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं। बार-बार अपील भी की जा रही है कि मेले के दौरान सभी श्रद्धालु सुरक्षा नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस बल के साथ मकर संक्रांति मेला के व्यापक सुरक्षा व्यवस्था व सुगम यातायात के लिए लगे हुए हैं। यही नहीं श्रद्धालुओं में विश्वास व सुरक्षा के वातावरण के उद्देश्य से पैदल गश्त करते हुए ड्यूटी स्थलों, बैरियर, समस्त घाटों, अयोध्या क्षेत्र नागेश्वरनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, गुप्तार घाट, नयाघाट व जल पुलिस का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ से बड़ी खबर : महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के शिविर से मुस्लिम युवक पकड़ा गया, गलत नाम बताकर पहुंच गया अंदर

Also Read