मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नामांकन सभा के बाद पर्चा दाखिल करेंगे चन्द्रभानु, सात मंत्री रहेंगे मौजूद

UPT | मिल्कीपुर उपचुनाव

Jan 15, 2025 18:03

मंदिरों पर माथा टेकते हुए सपा के सांसद और उनके प्रत्याशी बेटे ने नामांकन किया है। वहीं भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान के नाम से बुधवार को 04 सेटों में नामांकन पत्र खरीदा गया है...

Short Highlights

भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु के नाम से खरीदा गया चार सेट में नामांकन पत्र

मिल्कीपुर में गुरुवार सुबह 10 बजे से प्रत्याशी के पक्ष में होगी जनसभा

प्रदेश के सात मंत्रियों की भी चन्द्रभानु के नामांकन में रहेगी मौजूदगी

Ayodhya News : मिल्कीपुर उपचुनाव में खरमास खत्म होते ही गर्मी बढ़ने लगी है। सपा के सांसद और उनके प्रत्याशी बेटे ने मंदिरों पर माथा टेकते हुए नामांकन किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान के नाम से बुधवार को 04 सेटों में नामांकन पत्र खरीदा गया है। भाजपा प्रत्याशी का नामांकन 16 जनवरी को प्रस्तावित है। नामांकन से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी 16 जनवरी को सुबह 10 बजे मिल्कीपुर चौराहे पर जनसभा करेंगे।

10 बजे से होगी नामांकन सभा
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा एक नामांकन सभा का आयोजन करेगी। गुरुवार को सुबह 10 बजे मिल्कीपुर पेट्रोल पम्प के पास मैदान में सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुख्य रूप से सम्बोधित करेंगे। भाजपा के मिल्कीपुर के प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान के नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा क्षेत्र और बाजारों से लोगों को सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। चुनाव संचालन समिति ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और पार्टी पदाधिकारी लगातार बैठकें कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। जिले के पदाधिकारियों को चुनावी जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई हैं।



सात मंत्रियों की रहेगी मौजूदगी 
गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान के नामांकन में प्रदेश सरकार के सात मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी। बुधवार को जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि नामांकन सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव को लेकर जनता इस बार भाजपा के प्रति उत्साहित नजर आ रही है और बूथ स्तर पर पदाधिकारियों ने संपर्क व संवाद शुरू कर दिया है।

छोटे-छोटे ग्रुपों में पदाधिकारी बैठकें
चुनाव की समीक्षा के लिए छोटे-छोटे ग्रुपों में पदाधिकारी बैठकें कर रहे हैं। जिला मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि नामांकन सभा सुबह 10 बजे शुरू होगी। सभा की व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं की एक टीम नियुक्त की गई है। सभा के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्रियों में स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, जेपीएस राठौर, गिरीश चन्द्र यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश शर्मा के अलावा एमएलसी अवनीश पटेल, पुष्पेन्द्र पासी तथा जिले के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Also Read