Barabanki News : रसोइया ने शिक्षिका पर लगाया जातिसूचक गालियां देने का आरोप, बेटियों को भगाया...

UPT | रसोइया ने शिक्षिका पर लगाया जातिसूचक गालियां देने का आरोप।

Sep 11, 2024 15:31

प्राथमिक विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत अनुसूचित जाति की महिला ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका पर प्रताड़ित करने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और विद्यालय में पढ़ने वाली उसकी दो बच्चियों का हाथ...

Barabanki News : प्राथमिक विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत अनुसूचित जाति की महिला ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका पर प्रताड़ित करने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और विद्यालय में पढ़ने वाली उसकी दो बच्चियों का हाथ पकड़कर विद्यालय से भगाने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर रसोइया ने शिक्षिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये है पूरा मामला
भिखरा गांव निवासी परमावती स्थानीय परिषदीय विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत हैं। इनकी दो बच्चियां सुधा और उर्मिला क्रमशः कक्षा 5 व कक्षा 3 में पढ़ती हैं। महिला ने बताया कि उनके गांव की ही सोनम सिंह विद्यालय में अध्यापिका हैं। आरोप लगाया कि शिक्षिका ने अपने घर पर काम करने के लिए बुलाया था। मना करने के बाद से विद्यालय में परेशान किया जा रहा है।

बेटियों को भी स्कूल से भगाया
महिला का यह भी आरोप है कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके उसे बुलाकर अपमानित किया जाता है। तहरीर में बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाली उसकी दो बच्चियों को अध्यापिका के पुत्र सार्थक सिंह ने मंगलवार को छड़ी से पीटा। शिकायत करने पर अध्यापिका ने गाली गलौंज की और उनकी दोनों  बच्चियों का हाथ पकड़कर विद्यालय से भगा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Also Read