बाराबंकी में मोदी बोले : सपा-कांग्रेस वाले योगी से ट्यूशन ले लें कि बुलडोज़र कहां चलवाते हैं

UPT | बाराबंकी में मोदी बोले

May 17, 2024 13:57

प्रधानमंत्री बाराबंकी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचे। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बाराबंकी में जनता को मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है...

Barabanki News : लोकसभा के मद्देनजर सभी बड़े नेता चुनावी प्रचार में जुटे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूपी में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले वो बाराबंकी में फिर फतेहपुर में और तीसरी रैली हमीरपुर में संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बाराबंकी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचे। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बाराबंकी में उमड़ा ये जनसागर बता रहा है कि जनता-जनार्दन को मोदी की गारंटी, मोदी की मेहनत, मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है। पीएम मोदी ने कहा कि जनता को विकास भाजपा की दमदार सरकार ही दे सकती है। आज यूपी के साथ ही पूरा देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

'प्रधानमंत्री पद को लेकर मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ रहे'
बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये INDI गठबंधन वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गया है। यहां जो बुआ जी हैं। बबुआ जी मतलब हमारे समाजवादी शहजादे उन्होंने अब एक नई बुआ की शरण ली है। ये बुआ है बंगाल में है। बंगाल वाली बुआ ने INDI गठबंधन को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से समर्थन करूंगा। INDI गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी पार्टी को कह दिया है कि खबरदार अगर आपने हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। प्रधानमंत्री पद को लेकर भी सब के सब मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ रहे हैं।
'अखिलेश के दिल के सारे अरमां बह गए'
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया। उनके बस आंसू नहीं निकले। लेकिन दिल के सारे अरमां बह गए। पीएम ने जनता से पूछा कि इस खिचड़ी को वोट देकर अपना वोट खराब करोगे क्या? उन्होंने आगे कहा कि बाराबंकी और मोहनलाल में भाजपा का सांसद जनता के लिए लखनऊ और दिल्ली से योजना लेकर आएगा। अगर इंडी गठबंधन का सांसद बनेगा तो उसके पास एक ही काम होगा कि मोदी को गाली दो। अगर चाहते हो कि विकास हो तो एक ही रास्ता है मोदी सरकार।

#WATCH बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...बस आंसू नहीं निकले। लेकिन दिल के सारे अरमा बह गए..." pic.twitter.com/MWkpxtnA0R

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2024
सपा-कांग्रेस रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 500 साल का इंतजार खत्म हुआ। रामलला भव्य मंदिर में विराजित हुए। यह सब आपकी एक वोट के कारण हुआ। सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना। हरते लोगों के वोट नहीं बल्कि ऐसी सजा करनी चाहिए कि जमानत जब्त हो जाए। जब विपक्ष की पोल खुलती है तो बेखला जाते हैं और कुछ भी बोलने लग जाते हैं। जब संविधान बन रहा था तब धर्म के आधार पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे। इनके पर नाना ने भी विरोध किया था। इन्होंने कर्नाटक में सभी मुसलमानों को रातों रात ओबीसी बना दिया। जो आरक्षण ओबीसी को मिला था उसमें से बड़ा हिस्सा लूटकर चले गए।

400 पार का नारा अब जनघोष बन गया
जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश में अब तक चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जबकि तीन चरण बाकी हैं। इसके बावजूद पूरे देश की जनता जनार्दन 4 जून के परिणाम को लेकर पहले से ही आश्वस्त है। वह जानते हैं कि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही जीत होगी। यही वजह है कि पूरे देश में एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार का नारा गूंज रहा है। यह उद्घोष अब जनघोष बन गया है। यह पूरे देश में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के विभाजनकारी तुष्टीकरण और अराजकता की नीतियों के खिलाफ देश की आम जनमानस की उद्घोषणा का शंखनाद है

'फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार'

यह कांग्रेस और इंडी गठबंधन की विभाजनकारी, तुष्टीकरण और अराजकता की नीतियों के खिलाफ देश के आम जनमानस की उद्घोषणा है... pic.twitter.com/5BEAXC9PIh

— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 17, 2024
विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करना
सीएम योगी ने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों में हुए विकास कार्यों को देखते हुए देश के आमजन ने एक बार फिर मोदी सरकार के विजय श्री के साथ खुद को जोड़ा है। ऐसे में हमें बाराबंकी और मोहनलालगंज समेत उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान देना है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर, प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश चंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Also Read