लोकसभा चुनाव : संजय निषाद बोले-पीएम मोदी और सीएम योगी ने निषादों को गले लगाया तो रामराज्य आने की हो गई शुरुआत

UPT | चुनावी जनसभा को संबोधित करते संजय निषाद।

May 15, 2024 00:33

जनसभा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद ने जमकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की। उन्होनें कहा कि राम राज्याभिषेक....

Ayodhya News : विधानसभा क्षेत्र बीकापुर के भरतकुण्ड सरोवर के बगल मैदान में आयोजित जनसभा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद ने जमकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की। उन्होनें कहा कि राम राज्याभिषेक में भगवान राम की तरफ से निषाद राज को बुलाया गया था। पीएम मोदी तथा सीएम योगी ने निषादों को गले लगाया तो रामराज्य आने की शुरुआत हो गई।

70 सालों में दर्जनों प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आए लेकिन मोदी और योगी ने ही निषादो को गले लगाया। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने निषाद के घर जाकर उसका हाल-चाल लिया। घर पर बनी चाय पिया। आज मोदी के नेतृत्व में इतिहास बड़ा हो रहा है हमारा सीना चौड़ा हो रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने निषादों को गरीबी में छोड़ दिया था। आज पीएम मोदी व सीएम योगी जय निषादराज का नारा लगाते हैं। निषादों की चिंता पीएम मोदी व सीएम योगी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस प्रकार से महिलाओं तथा उच्च वर्ग के गरीबों को आरक्षण दिया गया है। उसी प्रकार से निषादों को आरक्षण दिया जाए इसकी पैरवी की जाएगी।

समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी से सावधान रहने की हिदायत दी
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार कर मंत्री संजय निषाद ने मतदाताओं को सावधान करते हुए कहा कि सपा और बसपा का बटन दबाना महा पाप है। ये हत्यारी पार्टियां है ।पहले राम भक्तों पर गोलियां चलवाई। ये बहरूपिये है। इनसे सावधान व दूर रहने की जरूरत है।  इससे पूर्व मंच पर पहुंचने पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, शम्भू निषाद, अनिल कुमार निषाद, रजपता निषाद, मनीराम निषाद, रामजीत निषाद, पतिराज निषाद, प्रेम कुमार मौर्या, धर्मराज वर्मा, राम लौट निषाद, रामकरन मौर्या, संजीव कुमार, ऋषिकेश वर्मा ने 51 किलो की माला पहना कर उनका स्वागत किया। जनसभा को विधायक अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, अवधेश पाण्डेय बादल, शोभनाथ वर्मा, दिनेश वर्मा , राघवेन्द्र पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, राम कृष्ण तिवारी सहित अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया।

Also Read