बरेली में अलग-अलग हादसों में महिला की मौत : छह घायल, ट्रक ने दंपति को कुचला

UPT | हादसे के बाद लगी भीड़।

Dec 08, 2024 01:28

यूपी के बरेली में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत और छह लोग घायल हो गए। पहली घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार रामपुर के दंपति और उनके बेटे को कुचल दिया...

Bareilly News : यूपी के बरेली में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत और छह लोग घायल हो गए। पहली घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार रामपुर के दंपति और उनके बेटे को कुचल दिया। इसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको जग लगाकर ट्रक उठाने के बाद निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्त से जाम खुलवाया। इसके अलावा एक स्कूल वाहन के पलटने से पांच स्टूडेंट घायल हो गए। यह हादसा एक इको कार बचाने के चक्कर में हुआ है। घायल स्टूडेंट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : बुलंदशहर में शादी में मंत्री को बुलाने के लिए किया सौदा : दस लाख में तीन मंत्री और एक लाख में अफसर, लेकिन कोई नहीं आया

बीमार रिश्तेदार का हाल जानने आए थे दंपत्ति
यूपी के रामपुर जिले के कैंमरी थाना क्षेत्र के रास डांडिया गांव निवासी फिरासत अली अपनी पत्नी सायमा (35 वर्ष) और बेटे शाने अली (10 वर्ष) के साथ बरेली देहात के नवाबगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के सिरौलिया गांव में बीमार रिश्तेदार को देखने आए थे। फिरासत अपनी पत्नी और बेटे को लेकर शनिवार शाम वापस घर जा रहे थे। तभी हाफिजगंज थाना क्षेत्र के बाइपास के पास मुख्य तिराहे पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।



50 मीटर तक घिसटती चली गई बाइक
ट्रक की टक्कर से बाइक 50 मीटर तक घिसटती चली गई। सायमा के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया।  उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिरासत अली और उनका बेटा ट्रक के नीचे फंस गए। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पिता-पुत्र को बाहर निकाने का प्रयास किया। नाकाम होने पर जैक लगाकर ट्रक का अगला हिस्सा उठाया। इसके बाद दोनों को बाहर निकाला गया।  घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही ट्रक कब्जे में लिया।

ये भी पढ़ें : अजय राय ने सीएम योगी पर कसा तंज : बोले- भाजपा गंभीर मुद्दों पर बात के बजाय केवल बयानबाजी कर रही, अबकी जनता मठ में भेज देगी

स्कूल वाहन पलटने से पांच स्टूडेंट घायल
बरेली देहात के बरेली-पीलीभीत हाईवे पर तेज रफ्तार इको कार को बचाने के प्रयास में टाटा मैजिक (स्कूल वाहन) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में आरबीएमआई कॉलेज के पांच छात्र-छात्राएं (स्टूडेंट) घायल हो गए। हादसे की सूचना पर 112 पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को अपनी गाड़ी से नवाबगंज के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद इको कार चालक फरार हो गया। यह सभी स्टूडेंट आरबीएमआई कॉलेज में बीफार्मा कर रहे हैं। पीलीभीत से मैजिक गाड़ी में सवार होकर बरेली आ रहे थे।

Also Read