बरेली के सुभाषनगर के सनइया के रहने वाले लाखन ने अपनी शादीशुदा बहन रानी (40 वर्ष) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया कि बहन पति के साथ रुद्रपुर में रहती थी। 15 मार्च को वह मायके आई थी। तभी से वह लापता हो गई।
Apr 04, 2024 13:24
बरेली के सुभाषनगर के सनइया के रहने वाले लाखन ने अपनी शादीशुदा बहन रानी (40 वर्ष) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया कि बहन पति के साथ रुद्रपुर में रहती थी। 15 मार्च को वह मायके आई थी। तभी से वह लापता हो गई।