पीलीभीत में जिला प्रशासन की अनूठी पहल : सड़कों पर घूम रहे गोवंशों पर लगाया रिफ्लेक्टिव टेप, दुर्घटनाओं में आएगी कमी

UPT | गोवंशों पर लगाया गया रिफ्लेक्टिव टेप

Dec 08, 2024 19:30

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। यातायात माह के तहत आवारा गोवंशीय पशुओं पर फ्लोरोसेंट रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का काम शुरू किया गया है।

Short Highlights
  • गोवंशीय पशुओं पर फ्लोरोसेंट रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का काम शुरू
  • रात के समय दुर्घटनाओं में आएगी कमी
  • 450 गोवंशों पर लगाया गया रिफ्लेक्टिव टेप
Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। यातायात माह के तहत आवारा गोवंशीय पशुओं पर फ्लोरोसेंट रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का काम शुरू किया गया है। इस अभियान के माध्यम से सड़क पर घूम रहे गायों और बैलों को वाहन चालकों के लिए और अधिक दृश्यता प्रदान की जा रही है, ताकि रात के समय दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

450 गोवंशों पर लगाया गया रिफ्लेक्टिव टेप
पीलीभीत में यातायात पुलिस और एआरटीओ ने मिलकर 450 आवारा सांडों के गले और सींगों के चारों ओर फ्लोरोसेंट रिफ्लेक्टिव पट्टियां लगा दी हैं। वाहन की हेडलाइट की रोशनी से ये पट्टियां चमकती हैं, जिससे वाहन चालक आसानी से इन्हें देख सकते हैं और अपनी गति कम कर सकते हैं। इस पहल से सड़क हादसों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है, खासकर रात के समय।


सड़क दुर्घटनाएं होंगी कम
इस अभियान की लागत लगभग 400 रुपये प्रति गोवंश है, और यह रिफ्लेक्टिव टेप काले बाल वाले जानवरों को भी चमकते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना से लोगों की जान बचाने में मदद मिल सकती है, क्योंकि अक्सर आवारा पशु अंधेरे में दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।

ट्रैक्टर ट्रालियों पर भी रिफ्लेक्टिव टेप
इससे पहले, वर्ष 2020 में धान खरीद के दौरान ट्रैक्टर ट्रालियों की बढ़ती संख्या और सड़क हादसों को देखते हुए परिवहन विभाग ने ट्रैक्टर ट्रालियों पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान चलाया था। उस समय भी हादसों में कमी लाने के लिए रिफ्लेक्टिव टेप की उपयोगिता को बढ़ावा दिया गया था।

Also Read