बरेली में मैनपुरी के सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत : ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, परिवार में मचा कोहराम

फ़ाइल फोटो | सब इंस्पेक्टर रामदास

Nov 08, 2024 00:10

सब इंस्पेक्टर रामदास की तबीयत कुछ दिन से खराब चल रही थी। मूल रूप से मैनपुरी जनपद निवासी सब इंस्पेक्टर रामदास पिछले दस माह से सिरौली थाने में तैनात थे। उनको कुछ महीने तक नबाबपुरा चौकी पर पोस्ट किया गया था। इसके बाद ...

Bareilly News : यूपी के बरेली में मैनपुरी के सब इंस्पेक्टर (दरोगा) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी बरेली देहात के सिरौली थाने में पोस्टिंग (तैनाती) थी। ड्यूटी के वक्त सब इंस्पेक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ी गई। जिसके चलते थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह तुरंत पहुंचे। उनको इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। मगर, उनकी मौत हो चुकी थी। यह खबर सब इंस्पेक्टर के परिवार को दी गई। जिसके चलते परिवार में कोहराम मच गया। सब इंस्पेक्टर का परिवार रात में ही बरेली को रवाना हो गया है। इसके साथ ही थाने में भी गमगीन माहौल है।

सिरौली में 10 माह से पोस्टिंग
सब इंस्पेक्टर रामदास की तबीयत कुछ दिन से खराब चल रही थी। मूल रूप से मैनपुरी जनपद निवासी सब इंस्पेक्टर रामदास पिछले दस माह से सिरौली थाने में तैनात थे। उनको कुछ महीने तक नबाबपुरा चौकी पर पोस्ट किया गया था। इसके बाद शिवपुरी और केसरपुर हल्का इंचार्ज बनाया गया। बुधवार को वह अपने हल्का क्षेत्र में जांच के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। जिसके चलते उनका निधन हो गया। इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह मौके पर पहुंचे।


परिवार में मचा कोहराम, बरेली को रवाना 
सिरौली थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने मृतक सब इंस्पेक्टर के परिजनों और अधिकारियों को सूचना दी। सब इंस्पेक्टर की अचानक मौत से थाने में शोक की लहर दौड़ गई। उनके परिजन भी तुरंत बरेली को रवाना हो गए। परिवार में कोहराम मच गया। सपा के नगर अध्यक्ष और हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया ने सब इंस्पेक्टर रामदास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें: बरेली में दिल दहला देने वाली घटना : शादी के नौ साल बाद संतान न होने पर बहू को जिंदा जलाने का आरोप, पति और ससुराल वाले फरार
ये भी पढ़ें: बरेली में सड़क हादसा : रामपुर के दो दोस्तों की मौत, एक की 20 दिन बाद होनी थी शादी

Also Read